UP Vegetable Price Today: सब्जियों की कीमतों ने बिगाड़ा स्वाद, आलू-प्याज ने लगाई हाफ सेंचुरी - उत्तर प्रदेश ताजा खबर
उत्तर प्रदेश में आर्थिक मंदी की वजह से लोग मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. वहीं, लोगों को सब्जियों ने एक बार फिर झटका दिया है. एक हफ्ते के अंदर आलू, प्याज की कीमतों ने हाफ सेंचुरी लगा दी है. शिमला मिर्च इससे भी दोगुने भाव पर पहुंच गई है. इससे आम आदमी का बजट गड़बड़ाने लगा है.
सब्जियों का भाव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सब्जियों के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ती महंगाई अब आम आदमी के किचन तक जा पहुंची है. इसके कारण घर का बजट बिगड़ने लगा है और अन्य खर्चों में कटौती कर सब्जियां खरीदी जा रही हैं. वहीं, प्रदेश में बारिश की वजह से सब्जियों की आवक कम है. आइए जानते हैं राजधामी लखनऊ में आज क्या हैं (26 जून) सब्जियों के दाम.