लखनऊ :देश में लगातार आम आदमी का बजट बिगड़ता जा रहा है, चाहे सब्जियां हो या फिर अनाज, खेत से किचन तक पहुंचने की प्रक्रिया में इनके दाम जमीन से आसमान तक पहुंच जाते हैं. आइये जानते हैं (27 फरवरी) सोमवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.
कैसे बढ़ जाते हैं सब्जियों के दाम :उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो यहां पर मंडी समितियों में किसान के सामान पर 2.5 परसेंट लिया जाता था और आढ़ती भी अपना 2.5 परसेंट लेता है, यानी सामान का कुल दाम का 5 प्रतिशत दाम अपने आप बढ़ जाता है. किसानों को सहूलियत देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंडी समिति के 2.5 प्रतिशत को कम करके 1.5 प्रतिशत कर दिया है यानी कि किसानों को अब कुल दाम का 5 प्रतिशत की जगह 4 प्रतिशत ही देना होता है, इसके बावजूद खेत से निकलने वाली सब्जियां जब आम जनता के किचन तक पहुंचती हैं तो उसका दाम आसमान तक पहुंच जाता है.