लखनऊ :प्रदेश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके चलते सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी (up vegetable price) हुई है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाली सब्जियों के दामों से कुछ राहत मिली थी. सहालग के चलते सब्जियों के दामों में 10 से 15 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. व्यापारियों का कहना है कि शादी के सीजन के चलते सब्जियों के दाम में उछाल आया है. आइए जानते हैं शनिवार (26 नवंबर) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या है.
UP Vegetable price : शादी के सीजन में सब्जियों के बढ़े दाम, जानिए आज का भाव - सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी
प्रदेश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके चलते सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी (up vegetable price) हुई है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाली सब्जियों के दामों से कुछ राहत मिली थी. सहालग के चलते सब्जियों के दामों में 10 से 15 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
Etv Bharat
सब्जियों के दाम
आलू-रु25 किलो
नया आलू-रु40 किलो
प्याज-रु40 किलो
टमाटर-रु40 किलो
नींबू-रु50 किलो
कद्दू-रु25 किलो
लौकी-रु25 किलो
पालक-रु40 किलो
भिंडी-रु50 किलो
मिर्च-रु60 किलो
गोभी-रु25/पीस
तोरई-रु40 किलो
लहसुन-रु40 किलो
करेला-रु40 किलो
परवल-रु60 किलो
मटर-रु80 किलो
सेम-रु60 किलो
शिमला मिर्च-रु40 किलो
यह भी पढ़ें : कोहरे के वजह से हमसफर समेत 14 जोड़ी ट्रेनों के फेरों में हुई कटौती