त्योहारी सीजन में महंगी सब्जियों ने फीका किया खाने का स्वाद, जाने आज क्या है भाव - Vegetable rates in UP
उत्तर प्रदेश में बारिश होने से सब्जी की फसलें बर्बाद हो गई, जिसके चलते सब्जियों के दामों में (Up Vegetable Latest Price) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आइए जानते हैं राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में क्या है सब्जियों के दाम.
![त्योहारी सीजन में महंगी सब्जियों ने फीका किया खाने का स्वाद, जाने आज क्या है भाव सब्जियों ने फीका किया खाने](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16731303-thumbnail-3x2-images.jpg)
सब्जियों ने फीका किया खाने
लखनऊ:प्रदेश में पिछले हफ्ते हुई बेमौसम बारिश से हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. इससे लोग अपनी पसंद की सब्जी नहीं खरीद पा रहे हैं. रोजाना की जरूरत के सामानों के साथ सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. सब्जियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण सब्जी की फसल बर्बाद हुई है. इसलिए सब्जी के दाम बढ़ गए हैं. आइए जानते हैं सोमवार (24 अक्टूबर) को यूपी में क्या है सब्जियों का दाम.