लखनऊ : आलू टमाटर और नींबू के साथ ही इन दिनों हरी सब्जियां भी लोगों को राहत दे रही हैं. हरी सब्जियों के दाम (UP Vegetable price) में लगातार गिरावट से बीते एक सप्ताह में हरी सब्जियों के दाम लगभग आधे हो गए हैं. स्थानीय आवक के साथ ही मंडी में इन दिनों सब्जियों की आवक बढ़ गई है. पिछले माह हरी सब्जियाें के दाम आसमान छू रहे थे, जिससे सब्जियां बजट से बाहर हो गई थीं. सब्जियों में 15 से 20 रुपए की गिरावट आई है. आइए जानते हैं बुधवार (23 नवंबर) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या हैं.
UP Vegetable price : हरी सब्जियों के भाव में आई गिरावट तो बढ़ा थाली में जायका, जानिए आज का भाव
सब्जियों के दाम में कमी (UP Vegetable price) आने का असर अब रसोईघरों में दिखने लगा है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाले टमाटर व नींबू के दामों में गिरावट देखी जा रही है. स्थानीय आवक का सब्जी मंडी में दबाव बढ़ने का असर भी देखने को मिल रहा है.
Etv Bharat
सब्जियों के दाम
आलू-रु20 किलो
प्याज-रु35किलो
टमाटर-रु40 किलो
नींबू-रु40 किलो
कद्दू-रु20 किलो
लौकी-रु20 किलो
पालक-रु30 किलो
भिंडी-रु30 किलो
मिर्च-रु50 किलो
गोभी-रु25/पीस
तोरई-रु30 किलो
लहसुन-रु40 किलो
करेला-रु40 किलो
परवल-रु60 किलो
मटर-रु120 किलो
सेम-रु60 किलो
शिमला मिर्च-रु20 किलो
यह भी पढ़ें : एसडीएम ने ढहवाया अधिवक्ता का घर, हाईकोर्ट ने कहा, कार्रवाई प्रथम दृष्टया विधि विरुद्ध