लखनऊ :प्रदेश में आलू, टमाटर, मटर और नींबू के साथ ही इन दिनों हरी सब्जियां भी लोगों को राहत दे रही हैं. हरी सब्जियों के दाम (up vegetable price) में लगातार गिरावट हो रही है. पिछले माह सब्जियाें के दाम आसमान छू रहे थे. दाम में करीब 15 से 20 रुपए की गिरावट आई है. सब्ज़ियों के दामों में गिरावट आने से थाली का जायका बढ़ गया है. आइए जानते हैं गुरुवार (22 दिसम्बर) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या हैं.
UP Vegetable price : हरी सब्जियों के भाव में आई गिरावट तो बढ़ा थाली का जायका, जानिए आज का भाव - सब्ज़ियों के दामों में गिरावट
प्रदेश में आलू, टमाटर, मटर और नींबू के साथ ही इन दिनों हरी सब्जियां भी लोगों को राहत दे रही हैं. हरी सब्जियों के दाम (up vegetable price) में लगातार गिरावट हो रही है. पिछले माह सब्जियाें के दाम आसमान छू रहे थे. दाम में करीब 15 से 20 रुपए की गिरावट आई है.
Etv Bharat
सब्जियों के दाम
आलू-रु20 किलो
नया आलू- रु 35
प्याज-रु35 किलो
टमाटर-रु20 किलो
नींबू-रु40 किलो
कद्दू-रु20 किलो
लौकी-रु20 किलो
पालक-रु20 किलो
भिंडी-रु30 किलो
मिर्च-रु60 किलो
गोभी-रु15/पीस
तोरई-रु30 किलो
लहसुन-रु25 किलो
करेला-रु30 किलो
परवल-रु60 किलो
मटर-रु40 किलो
सेम-रु50 किलो
शिमला मिर्च-रु15 किलो