उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Vegetable Price : मंडियों में फिर से बढ़ने लगे लहसुन व नींबू के दाम, जानिए आज के भाव

लोकल मंडियों में लहसुन व नींबू की कीमत (UP Vegetable Price) फिर बढ़ने लगी है, वहीं टमाटर व आलू की कीमतों में भारी गिरावट हुई है. बात करें हरी सब्जियों की तो उसकी कीमतों में कमी आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 21, 2023, 6:42 AM IST

लखनऊ :प्रदेश की लोकल मंडियों में लहसुन और नींबू के दाम फिर से बढ़ रहे हैं, वहीं आलू की कीमतों में भारी गिरावट हुई है. कई हरी सब्जियों की कीमतों में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. दुबग्गा सब्जी मंडी के आढ़तियों का कहना है कि थोक में लहसुन और टमाटर की कीमतों में इजाफा हुआ है. हरी सब्जियों की आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट हुई है. कई राज्यों से नए आलू की आवक में कई गुना बढ़ोतरी होने से इसके रेट लगातार गिर रहे हैं. आइए जानें सब्जियों के क्या हैं दाम.



दुबग्गा सब्जी मंडी के आढ़ती व अध्यक्ष परवेज हुसैन ने बताया कि यहां आलू की आवक पहले से काफी बेहतर है. आपूर्ति में कोई भी कमी नहीं है. थोक में आलू की कीमत प्रति किलो 6 से 8 रुपये तक है. टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट आई है, वहीं लोकल मंडियों में लहसुन व नींबू की कीमतों में प्रति किलो 20 रुपये किलो तक का इजाफा देखने को मिल रहा है. आलू की कीमतों में लगातार कमी हो रही है. 15 दिन पहले तक 15 रुपये प्रति किलो तक बिकने वाला आलू अब 6 से 8 रुपये किलो तक बिक रहा है. इसके अलावा मटर, गोभी, बैगन समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में कमी आई है. हमेशा थोक रेट से लोकल मंडियों में कीमतों में फर्क रहता है. इसका मुख्य कारण लोडिंग, अनलोडिंग, किराए के अलावा सब्जियां भी खराब हो जाती हैं. प्याज और टमाटर कई बार खराब निकल जाते हैं.

सब्जियों की कीमत (प्रति किलो) थोक भाव :मटर 15 रुपये, धनिया 35 रुपये, अदरक 40 रुपये, पालक 15 रुपये, टमाटर 5 रुपये, भिंडी 60 रुपये, तोरई 35, गोभी 10 रुपये, पत्ता गोभी 8 रुपये, खीरा 20 रुपये, पलवल 80 रुपये, हरी मिर्च 50 रुपये, करेला 80 रुपये, गाजर 12 रुपये, मूली 10 रुपये, आलू 7 रुपये, प्याज 20 रुपये, बैगन 12 रुपये, नींबू 60 रुपये, लहसुन 60 रुपये.

यह भी पढ़ें : Indecency With Journalists : विधायकों के हंगामे में दब गया पत्रकारों से अभद्रता का मुद्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details