लखनऊ :स्थानीय थोक मंडी में भरपूर आवक होने से सब्जियों के दाम (up vegetable price) में कमी आई है. इसका असर अब रसोई घरों में दिखने लगा है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाले टमाटर और नींबू की कीमत भी कम हुई है. हरी सब्जियों के दामों में भी गिरावट आई है. जिसके चलते आम लोगों ने राहत की सांस ली है. आइए जानते हैं बुधवार (21 दिसंबर) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या है.
UP Vegetable price : सब्जियों के दाम हुए कम, जानिए आज के भाव
यूपी में बीते दिनों सब्जियों के दामों (up vegetable price) के उछाल के बाद अब हरी सब्जियों के भाव के साथ टमाटर और नींबू के दामों मे कमी आई है. आइए जानते हैं कि (21 दिसम्बर) को बाजारों में किस भाव में सब्जियां बिक रही हैं.
Etv Bharat
सब्जियों के दाम
आलू-रु20 किलो
प्याज-रु35 किलो
टमाटर-रु25 किलो
नींबू-रु40 किलो
कद्दू-रु20 किलो
लौकी-रु20 किलो
पालक-रु30 किलो
भिंडी-रु35 किलो
मिर्च-रु40 किलो
गोभी-रु20/पीस
तोरई-रु40 किलो
लहसुन-रु40 किलो
करेला-रु30 किलो
परवल-रु40 किलो
मटर-रु40 किलो
सेम-रु50 किलो
शिमला मिर्च-रु20 किलो
यह भी पढ़ें : कोहरे के चलते अब रात में संचालित नहीं होंगी रोडवेज बसें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई