उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Vegetable Price Today: महंगी सब्जियों ने फीका किया खाने का स्वाद, जानें आज का भाव - What is the price of vegetables in UP

उत्तर प्रदेश में बारिश होने से सब्जी की फसलें बर्बाद हो गई. जिसके चलते सब्जियों के दामों में (Up Vegetable Latest Price) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आइये जानते हैं राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में क्या है सब्जियों के दाम.

सब्जियों के दाम.
सब्जियों के दाम.

By

Published : Oct 19, 2022, 6:53 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 7:03 AM IST

लखनऊ:दीपावाली के त्योहार के पहले ही महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. इससे लोग अपनी पसंद की सब्जियां नहीं खा पा रहे हैं. गौरतलब है कि रोजाना की जरूरत के सामानों के साथ सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. सब्जियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण सब्जी की फसल बर्बाद हुई है. इसलिए सब्जी के दाम बढ़ गए हैं. आइए जानते हैं बुधवार को (19अक्टूबर) यूपी में क्या है सब्जियों के दाम.

सब्जियां रेट
आलू 20 किग्रा
प्याज 25 किलो
टमाटर 60 किलो
नींबू 70 किलो
कद्दू 25 किलो
लौकी 40 किलो
पालक 40 किलो
भिंडी 40 किलो
मिर्च 60 किलो
सब्जियां रेट
गोभी 35 रु/पीस
तोरई 50 किलो
लहसुन 80 किलो
करेला 50 किलो
परवल 70 किलो
सेम 120 किलो
शिमला मिर्च 60 किलो
धनिया 150 किलो
Last Updated : Oct 19, 2022, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details