लखनऊ :मौसमी सब्जियों की भरपूर आवक से सब्जियों के दामों में राहत मिली ही थी कि सप्ताह भर के अंदर ही 10 से 15 रुपये तक सब्जियों के भाव बढ़ गए. व्यापारियों व आढ़तियों की मानें तो सब्जियों के दामों में आई बढ़त का कारण शादियों का सीजन है. आने वाले दिनों में सब्जियों पर और भी महंगाई देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं बुधवार (18 जनवरी) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या हैं.
सब्जियों के भाव बढ़ने लगे हैं. एक सप्ताह के भीतर सब्जियों के दाम में 10 से 15 रुपये प्रति किलो उछाल आया है. सब्जियों का दाम बढ़ने से एक बार फिर रसोई का बजट बिगड़ गया है. एक सप्ताह के भीतर दाम में हुई बढ़ोतरी के पीछे लगन (शादियो का सीजन) का कारण माना जा रहा है. सबसे अधिक उछाल शिमला मिर्च में आया है, जो एक सप्ताह पहले 15 रुपये किलो बिक रहा थी, उसका दाम बढ़कर अब 30 रुपये पहुंच गया है. 10 से 15 रुपये किलो बिकने वाले मटर का दाम भी 30 रुपये पहुंच गया है. कद्दू, लौकी, फूल गोभी व अन्य सब्जियों के दाम में भी 5 से 10 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. सब्जियों का दाम बढ़ने से रसोई का बजट फिर बिगड़ गया है. लोग बाजार से काम चलाने भर की ही सब्जियां खरीद रहे हैं.
गृहिणी आशा वर्मा का कहना है कि "एक सप्ताह पहले सब्जियों का भाव काफी सस्ता था, लेकिन अचानक फिर से बाजार में उछाल आने से रसोई का बजट बिगड़ गया है."
थोक बाजार में सब्जियों के दाम : आलू नया-रुपये 15 किलो, पुराना आलू-रुपये 20 किलो, प्याज-रुपये 25 किलो, टमाटर-रुपये 20 किलो, नींबू-रुपये 30 किलो, कद्दू-रुपये 15 किलो, लौकी-रुपये 10 किलो, पालक-रुपये 25 किलो, भिंडी-रुपये 40 किलो, मिर्च-रुपये 40 किलो, गोभी-रुपये 10 प्रति पीस, तोरई-रुपये 30 किलो, लहसुन-रुपये 35 किलो, करेला-रुपये 30 किलो, परवल-रुपये 30 किलो, मटर-रुपये 30 किलो, सेम-रुपये 30 किलो, शिमला मिर्च-रुपये 30 किलो, गाजर-रुपये 15 किलो.