उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

धनिया के दाम बढ़े, कई सब्जियों के दामों में कमी, जानिए आज के भाव

By

Published : Apr 18, 2023, 6:51 AM IST

बढ़ती महंगाई के बीच राजधानी में इन दिनों हरी सब्जियों के दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वहीं बीते दिनों हुई बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान धनिया की खेती को हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :प्रदेश में बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश व ओलो से खेतों में तैयार हो रही बहुत सी सब्जियों को नुकसान हुआ है, जिसके बाद बाहर से सब्जियों की आवक तेज हो गई. जिससे सब्जियों के दामों में कमी आ गई, वहीं कुछ के दाम वैसे ही हैं. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान धनिया की खेती को हुआ है, जिससे धनिया के दाम बढ़ गए हैं. बीते महीने 20 से 30 रुपये किलो बिकने वाली धनिया 80 रुपये किलो थोक भाव से बिक रही है. यही धनिया बाजारों में पहुंचते ही 150 रुपये किलो में बिक रही है. आइये जानते हैं 18 अप्रैल को क्या रहे दाम.



बात करें अन्य सब्जियों की तो कुछ को छोड़कर ज्यादातर के दामों में कमी देखने को मिल रही है. भिंडी, तोरई 35 से 45 रु किलो, वहीं परवल व करेला 30 रुपये भाव से बिक रहे हैं. कद्दू, लौकी, खीरा, पालक समेत कई सब्जियां 10 से 15 रुपये की कीमत पर बिक रही हैं. दुबग्गा मंडी के व्यापारी व आढ़ती लाला यादव ने बताया कि 'बारिश से सब्जियां खेतों में खराब हो गईं, जिससे दामों में तेजी के आसार लगाए जा रहे थे, लेकिन जहां बारिश व ओले से सब्जियों को नुकसान नहीं हुआ वहां से मंडी में सब्जियों की आवक होने से दाम कम हो गए. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान धनिया को हुआ, जिससे उसकी कीमत बढ़ गई है, वहीं पिछले कई दिनों से मौसम में गर्मी होने से नींबू के दाम बढ़ गए हैं. जैसे-जैसे तापमान में तेजी आएगी नींबू व सब्जियों के दाम मे तेजी आती जाएगी.'


मंडी में सब्जियों के भाव :भिंडी-45 रुपये किलो, तोरई-30 रुपये किलो, कद्दू-5 रुपये किलो, लौकी- 11 रुपये किलो, सेम-22 रुपये किलो, परवल- 25 रुपये किलो, करेला-30 रुपये किलो, धनिया-80 रुपये किलो, शिमला- 20 रुपये किलो, खीरा- 6 रु किलो, अरबी- 55 रुपये किलो, बीन- 25 रुपये किलो, घुइयां- 45 रुपये किलो, हरी मिर्च -25 रुपये किलो, अदरक-80 रुपये किलो, फूल गोभी- 8 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 14 रुपये किलो, हरा मटर-60 रुपये किलो, पालक-10 रुपये किलो, गाजर-10 रुपये किलो, आलू -9 रुपये किलो, कटहल - 20 रुपये किलो, लहसुन- 100 रुपये किलो, प्याज 10 रुपये किलो, नींबू -120 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें : अवैध प्लाटिंग कराने वाले एलडीए के पांच कर्मचारी निलंबित, दो अवैध निर्माण स्थल सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details