लखनऊः सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं. इसकी वजह बीते दिनों हुई बारिश को माना जा रहा है. थोक व्यापारियों के अनुसार बारिश में काफी सब्जी खराब हो गई है. इस वजह से आवक कम हुई है. इसी के चलते सब्जियों की कीमतों में इजाफा हुआ है.
मंगलवार को शिमला मिर्च थोक में 20 रुपए किलो बिक रही थी.गोभी के दाम करीब एक सप्ताह पहले 5 से 6 रुपए किलो थे जो अब 10 से 12 रु किलो हो गई है. इसी तरह 8 रुपए किलो बिक रही बंद गोभी 10 से 12 रुपए प्रति किलो, भिंडी व तुराई 30 रूपये प्रति किलो बिक रही थी अब 40 रु किलो बिक रही है व कुछ दिनों पहले जो टमाटर 30 रु किलो बिक रहे थे वहीं टमाटर के दाम अब 35 से 40 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं.
थोक व्यापारियों एजाज अहमद, विक्रम मौर्या व परवेज अहमद ने बताया कि इन दिनों टमाटर, मिर्च, धनिया, खीरा, शिमला मिर्च, कद्दू समेत कई सब्जियों की फसल का समय है. इन फसलों को पानी की बेहद कम जरूरत होती है लेकिन लगातार बारिश से जहां टमाटर को रोग ने पकड़ लिया, वहीं अन्य सब्जियां सड़ने लगी हैं खरीफ, रबी एवं जायद तीनों ही सीजन में किसान अब सब्जी की खेती भी करते हैं जिससे सब्जियो को नुकसान हुआ है.
थोक मंडी के भाव (प्रति किलो रुपए में)
हरी मिर्च -30
अदरक-100
फूल गोभी- 8 रुपये/प्रति पीस
टमाटर 35
हरा मटर- 60
पालक-20
गाजर-20
पुराना आलू -15
नया आलू - 20
लहसुन- 200
प्याज 40
नींबू -60
भिंडी-40
तोराई-45
कद्दू-15
लौकी- 15
सेम-30
परवल-30
करेला-40
धनिया-30