उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

परिवहन मंत्री ने लगाए गुलमोहर के पौधे, पर्यावरण के लिए बताए लाभदायक

By

Published : Jun 5, 2019, 10:55 PM IST

उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोमतीनगर स्थित परिवहन निगम की कार्यशाला में पौधे लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर कार्यशाला, परिवहन निगम के डिपो और स्टेशनों पर पौधे लगाए जा रहे हैं.

परिवहन मंत्री ने लगाए गुलमोहर के पौधे

लखनऊ:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोमतीनगर स्थित परिवहन निगम की क्षेत्रीय कार्यशाला में गुलमोहर के पौधे लगाए. पौधे लगाने के बाद मंत्री ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. पर्यावरण प्रदूषित न हो इसके लिए परिवहन विभाग को दो लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है.

परिवहन मंत्री ने लगाए गुलमोहर के पौधे

मीडिया से क्या बोले परिवहन मंत्री

  • आज यहां पर 5 पौधे लगाए हैं. दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है.
  • हर कार्यशाला, परिवहन निगम के डिपो और स्टेशनों पर पौधे लगाए जा रहे हैं.
  • आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी है.
  • पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाकर उनके लंबी आयु की कामना की गई है.

परिवहन मंत्री ने पिछले साल भी गोमतीनगर स्थित कार्यशाला में पौध रोपण किया था, जो पौधे अभी हरे-भरे थे. उन्हें देखकर मंत्री प्रसन्न हुए और अधिकारियों को इसके लिए बधाई भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details