उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया को जल्द मिलेगा आधुनिक डिपो वर्कशाला: मंत्री दयाशंकर सिंह - बलिया डिपो वर्कशाला के सुधार कार्य

यूपी परिवहन मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों बलिया डिपो कार्यशाला को जल जमाव से मुक्त करने के आदेश दिए है. बलिया डिपो वर्कशाला के सुधार कार्य के लिए अनुमानित बजट तैयार कर मुख्यालय भेजा चुका है.

यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह
यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

By

Published : Nov 6, 2022, 8:38 PM IST

लखनऊ:परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि बलिया की डिपो कार्यशाला जल जमाव से मुक्त हो. परिवहन मंत्री और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देशों के अनुपालन में बलिया डिपो वर्कशाला के सुधार कार्य का अनुमानित बजट क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ और अधिशासी अभियन्ता (पूर्व) ने तैयार कर मुख्यालय भेजा है. मुख्यालय ने 351.86 लाख रुपये के इस प्रस्तावित बजट को अनुमति प्रदान कर दी है और इसके टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जिससे जल्द से जल्द इस कार्यशाला का नवीनीकरण किया जा सके.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बलिया से लगभग 2 किलोमीटर पर बलिया सिकन्दरपुर मार्ग पर मौजा जीरा मस्ती में परिवहन निगम की डिपो कार्यशाला स्थित है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 17,000 स्क्वायर मीटर है. उन्होंने बताया कि पानी निकलने के सारे मार्गों पर कार्यशाला के चारों तरफ कॉलोनी का निर्माण हो जाने के कारण जलजमाव की स्थिति बन जा रही है. जल बहाव का मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण बरसात हो जाने पर पूरे कार्यशाला प्रांगण में दो-ढाई फुट पानी भर जाता है, जो काफी समय में सूखता है जिसके कारण कार्यशाला का कार्य महीनों बाधित होता है.

उन्होंने बताया कि बसों की नियमित चेकिंग न हो पाने से वाहनों को मार्ग पर पर भेजने में कठिनाई आती है. फलस्वरूप कार्यशाला कार्मिकों और जनता को असुविधा का सामना करना पड़ता है. एमडी संजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में बलिया डिपो में 53 साधारण बसें, तीन जनरथ और 28 अनुबन्धित बसें हैं. उन्होंने बताया कि कार्यशाला के सामने सड़क के किनारे भी कोई नाली नहीं बनी है. ऐसी स्थिति में कार्यशाला प्रांगण को ऊंचा किया जाना एक मात्र उपाय है.

प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि उक्त सम्बन्ध में वर्तमान जिलाध्यक्ष बीजेपी बलिया ने पत्र लिखकर परिवहन मंत्री से अनुरोध किया था कि जलजमाव को देखते हुए शीघ्र बलिया डिपो वर्कशॉप का नवीनीकरण किया जाना आवश्यक है. जिसके बाद परिवहन मंत्री ने उक्त निर्देश दिए थे.

यह भी पढे़ं: कार्तिक मेले के लिए 1890 बसें चलाएगा परिवहन निगम, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details