लखनऊ:परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि बलिया की डिपो कार्यशाला जल जमाव से मुक्त हो. परिवहन मंत्री और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देशों के अनुपालन में बलिया डिपो वर्कशाला के सुधार कार्य का अनुमानित बजट क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ और अधिशासी अभियन्ता (पूर्व) ने तैयार कर मुख्यालय भेजा है. मुख्यालय ने 351.86 लाख रुपये के इस प्रस्तावित बजट को अनुमति प्रदान कर दी है और इसके टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जिससे जल्द से जल्द इस कार्यशाला का नवीनीकरण किया जा सके.
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बलिया से लगभग 2 किलोमीटर पर बलिया सिकन्दरपुर मार्ग पर मौजा जीरा मस्ती में परिवहन निगम की डिपो कार्यशाला स्थित है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 17,000 स्क्वायर मीटर है. उन्होंने बताया कि पानी निकलने के सारे मार्गों पर कार्यशाला के चारों तरफ कॉलोनी का निर्माण हो जाने के कारण जलजमाव की स्थिति बन जा रही है. जल बहाव का मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण बरसात हो जाने पर पूरे कार्यशाला प्रांगण में दो-ढाई फुट पानी भर जाता है, जो काफी समय में सूखता है जिसके कारण कार्यशाला का कार्य महीनों बाधित होता है.