लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन कार्यालय के सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों से तमाम जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए. परिवहन राज्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि स्वचालित प्रशिक्षण स्टेशन पर डॉक्यूमेंट फिटनेस जारी करने के साथ ही एआरटीओ, आरआई इंसपेक्सन एवं सर्टिफिकेशन करें. 48 घंटे के अंदर अगर एआरटीओ, आरआई निस्तारण नहीं करते हैं तो डॉक्यूमेंट में फिटनेस सर्टिफिकेट सिस्टम से अपने आप जनरेट हो जाएगा. यह व्यवस्था कानपुर और आगरा सेंटर पर भी उपलब्ध होगी.
डाक्यूमेंट में फिटनेस सर्टिफिकेट 48 घंटे में सिस्टम से होगा जनरेट : परिवहन मंत्री
यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए परिवहन विभाग काफी सख्त है. इसके साथ ही परिवहन मंत्री लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने मुख्यालय पर समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनवरी में ही प्रदेश के 58 जनपदों के लिए डीटीसी आवेदन आमंत्रण की कार्रवाई पूरी कर ली जाए. भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, सभी कमर्शियल वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए. सरकारी कम्पनियों के माध्यम से आवेदन प्राप्त करते हुए गाइडलाइन के अनुसार जो भी कम्पनी मानक पूरे कर रही हो उसके माध्यम से वीएलटीडी लगाई जाए. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेंटरों पर जो भी ट्रेनिंग की कार्रवाई की जाए उसका वीडियो अपलोड हो. विभागीय अधिकारी इस वीडियो की समय-समय पर अपने स्तर से जांच भी करें, जिससे कि एक निगरानी तंत्र भी बना रहे और आने वाली शिकायतों का भी संज्ञान लिया जा सके.
बैठक के दौरान प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू, परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार, अपर परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने मेजर की कार जलाने के मामले का लिया संज्ञान, कहा अवैध होटलों पर कार्रवाई में एलडीए असफल