लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार यूपी परिवहन विभाग 15 से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाएगा. इस दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात संबंधी नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस बार इस कार्रवाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के अलावा ई-रिक्शा चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई (UP Transport Department will take strict action on traffic rules violations) की जाएगी.
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से जो सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा उसकी तिथि भले ही जनवरी में आए लेकिन इस बार परिवहन विभाग की तरफ से 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाते हुए यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अनेक अभियान चलाएगा. सड़क सुक्षा सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चार फेज में कार्रवाई होगी. वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा.
चालान किए जाएंगे. डीएल जब्त किए जाएंगे. वाहन जब्त किए जाएंगे. इसके अलावा छह बिंदुओं पर प्रवर्तन कार्य होगा. इनमें ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, सीटबेल्ट, हेलमेट, मोबाईल से बात करने वाले और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा दुर्घटना के समय घायलों को प्राथमिक चिकित्सा मिल सके इसके लिए पैरा मेडिकल फोर्स की तरह ही आपदा मित्रों को भी ट्रेंनिग दी जाएगी. इसके अलावा ई रिक्शा पर भी विशेष तौर पर नकेल कसी जाएगी.