उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, परिवहन विभाग करेगा कड़ी कार्रवाई - यूपी परिवहन विभाग

अब यातायात नियमों का उल्लंघन करना (UP Transport Department will take strict action on traffic rules violations) महंगा पड़ सकता है. यूपी परिवहन विभाग 15 से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाएगा. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat UP Transport Department traffic rules violations यातायात नियमों का उल्लंघन यूपी परिवहन विभाग यूपी में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 7:59 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार यूपी परिवहन विभाग 15 से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाएगा. इस दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात संबंधी नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस बार इस कार्रवाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के अलावा ई-रिक्शा चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई (UP Transport Department will take strict action on traffic rules violations) की जाएगी.

नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से जो सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा उसकी तिथि भले ही जनवरी में आए लेकिन इस बार परिवहन विभाग की तरफ से 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाते हुए यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अनेक अभियान चलाएगा. सड़क सुक्षा सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चार फेज में कार्रवाई होगी. वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा.

चालान किए जाएंगे. डीएल जब्त किए जाएंगे. वाहन जब्त किए जाएंगे. इसके अलावा छह बिंदुओं पर प्रवर्तन कार्य होगा. इनमें ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, सीटबेल्ट, हेलमेट, मोबाईल से बात करने वाले और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा दुर्घटना के समय घायलों को प्राथमिक चिकित्सा मिल सके इसके लिए पैरा मेडिकल फोर्स की तरह ही आपदा मित्रों को भी ट्रेंनिग दी जाएगी. इसके अलावा ई रिक्शा पर भी विशेष तौर पर नकेल कसी जाएगी.

अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन सभी को करना चाहिए. जो भी यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं वह हादसे का शिकार होते हैं. यही नहीं वह हादसे का बड़ा कारण भी बनते हैं. उनकी गलती से निर्दोष वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. अगर यातायात नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को सुरक्षित रख भी सकेंगे.

परिवहन विभाग यूपी में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी करेगा और जो नियमों का उल्लंघन कर रहे होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई करेगा. जिससे यह संदेश भी जाएगा कि जो भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई भी जरूर होगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट से इसी माह शुरू हो जाएंगी उड़ानें, दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details