लखनऊ: परिवहन विभाग ने नोएडा में फर्जी तरीके से चल रहे तीन मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. तीनों ट्रेनिंग स्कूल के संचालकों के खिलाफ विभागीय अधिकारियों की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. इन फर्जी ट्रेनिंग स्कूलों के सामने आने के बाद अब परिवहन विभाग प्रदेश भर में मोटर ट्रेनिंग स्कूलों की जांच कराएगा.
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि शिकायत मिली थी कि नोएडा में फर्जी रूप से मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालित हो रहे हैं. उप परिवहन आयुक्त मेरठ (परिक्षेत्र) से जांच कराई गई. डीटीसी ने अपनी जांच में नोएडा स्थित तीन ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल फर्जी पाए, जिनमें जगदंबा मोटर ट्रेनिंग स्कूल, ठाकुर मोटर ड्राइविंग और नेशनल मोटर ड्राइविंग स्कूल फर्जी तरीके से संचालित हो रहे थे.