लखनऊ: परिवहन विभाग ने भष्ट्राचार में दोषी पाए गए संविदा पर काम कर रहे ड्राइवर व कंडक्टर को अपनी सफाई पेश करने के लिए मौका दिया है. इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर आर्बीट्रेशन समिति गठित करते हुए बहाली की कवायद शुरू की गई है. आर्बीट्रेशन समिति की बैठक आगामी 15 अक्तूबर को परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर होगी. लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
जारी आदेश में कहा गया है कि संविदा बहाली प्रकरण में हिस्सा लेने वालों को 10 रुपये के स्टांप पेपर पर इस आशय का शपथ पथ देना होगा कि आर्बीट्रेशन समिति द्वारा लिए गए निर्णय मान्य होगा. इस मामले में संविदा चालक-परिचालक 15 अक्तूबर के दो दिन पहले अपनी पत्रावली कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा, जिससे आर्बीट्रेशन में सूचीबद्ध संविदा कर्मियों को दूरभाष पर सूचना दी जा सके.