लखनऊ : परिवहन निगम ने यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक व किफायती बस सेवा देने के लिए 1 से 30 अप्रैल तक सुधार अभियान अभियान चलाया जाएगा. यह सुधार अभियान चलाकर एक माह के अंदर परिवहन निगम की स्थिति में सुधार किया जाएगा. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं.
परिवहन निगम के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने निर्देश जारी किए हैं कि निगम की बसों की भौतिक व यांत्रिक दशा दुरुस्त हो. निगम के बस स्टेशन/डिपो पूरी तरह से सुसज्जित रखे जाएं, बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो, परिसर की साफ-सफाई हो, यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था हो, शौचालयों की साफ-सफाई, प्रकाश की समुचित व्यवस्था आदि सुनिश्चित की जाए.
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि कार्रवाई समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त हो. जिससे बसें व बस स्टेशन निर्धारित अवधि में आकर्षक व सुविधायुक्त हो सकें. बस संचालन में तैनात निगम कर्मी भी निगम का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनके आचरण व व्यवहार से परिवहन निगम की जनसामान्य में छवि बनती व बिगड़ती है.