लखनऊ : आगरा और अयोध्या के बाद अब पर्यटन विभाग दुधवा नेशनल पार्क के लिए भी हेलीकाॅप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग पीपीपी मॉडल पर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करेगा. हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से दुधवा नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटक आसमान से इस पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीव और जीवन जैव विविधता का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा इस पार्क में बंगाल टाइगर और भारतीय गैंडों की दुर्लभ प्रजातियों को हेलीकॉप्टर से देखने का मौका भी मिलेगा. हेलीकॉप्टर सेवा के शुरू होने से न केवल प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा, बल्कि एडवेंचर के उद्देश्य से आने वाले लोगों को एक बेहतर विकल्प भी मुहैया होगा. यह जानकारी प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने दी है.
पर्यटन विभाग ने जारी किया टेंडर :प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. पर्यटन विभाग की इस पहल से दुधवा जाने व वाहन लगने वाले यात्रा का समय काम होगा. जिससे पर्यटकों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. हवाई सेवा के लिए ऑपरेटर से 16 जनवरी तक प्रस्ताव मांगा गया है.