उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क के लिए जल्द शुरू होंगी हेलीकॉप्टर सेवाएं, पर्यटन विभाग ने संस्थाओं से मांगे आवेदन - दुधवा टाइगर रिजर्व

लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क के लिए जल्द हेलीकाॅप्टर सुविधा शुरू होगी. इसके लिए पर्यट विभाग ने सेवा प्रदाता संस्थाओं से आवेदन मांगे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 8:20 PM IST

लखनऊ : आगरा और अयोध्या के बाद अब पर्यटन विभाग दुधवा नेशनल पार्क के लिए भी हेलीकाॅप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग पीपीपी मॉडल पर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करेगा. हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से दुधवा नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटक आसमान से इस पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीव और जीवन जैव विविधता का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा इस पार्क में बंगाल टाइगर और भारतीय गैंडों की दुर्लभ प्रजातियों को हेलीकॉप्टर से देखने का मौका भी मिलेगा. हेलीकॉप्टर सेवा के शुरू होने से न केवल प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा, बल्कि एडवेंचर के उद्देश्य से आने वाले लोगों को एक बेहतर विकल्प भी मुहैया होगा. यह जानकारी प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने दी है.



पर्यटन विभाग ने जारी किया टेंडर :प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. पर्यटन विभाग की इस पहल से दुधवा जाने व वाहन लगने वाले यात्रा का समय काम होगा. जिससे पर्यटकों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. हवाई सेवा के लिए ऑपरेटर से 16 जनवरी तक प्रस्ताव मांगा गया है.

पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे :प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति, मुकेश मेश्राम के अनुसार हेलीकाप्टर सेवा शुरू होने से पर्यावरण और इको टूरिज्म के क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी होगी. लखीमपुर खीरी में स्थित हेलीपैड हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. वहां से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान तक निर्वात परिवहन की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी. पर्यटन विभाग की इस पहल से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

यह भी पढ़ें : दुधवा टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों ने पर्यटकों को दौड़ाया, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

सीएम योगी ने कहा- दुधवा, कतर्नियाघाट जैसे इको टूरिज्म के स्थलों पर शुरू करें हेलीकॉप्टर सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details