लखनऊःउत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में त्रिनिदाद एंड टोबैको, मारीशस, मालदीव, फीजी, अफ्रीका सहित कई देशों में रहते हैं. वह लोग यूपी की संस्कृति को देखना और समझना चाहते हैं. इन प्रवासी भारतीयों की सहमति के आधार पर टूर प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही एमओयू भी किया जाएगा, जिससे यह प्रवासी भारतीय यूपी पर्यटन की तरफ आगे बढ़े.
अफ्रीका में भी रहते हैं बड़ी संख्या में भारतीय
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम का कहना कि दक्षिण अफ्रीका में भी बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय रहते हैं. देश की आजादी से पहले जो भी मजदूर अनुबंध पर गिरमिटिया के रूप में वहां गए थे. उनकी पीढ़ियां वहीं रहने लगी हैं. ऐसे में वर्तमान पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए टूर एंड ट्रेवल्स के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी को जोड़ा जा रहा है. विगत दिनों दक्षिण अफ्रीका में भारतीय दूतावास के जरिए उत्तर प्रदेश की संस्कृति, रहन-सहन खान-पान और अन्य महत्वपूर्ण स्थल से संबंधित फिल्में भी दिखाई गई.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी से प्रयागराज तक गंगा में क्रूज चलाएगा पर्यटन विभाग: प्रमुख सचिव