उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Tourism Plan : वॉटर स्पोर्ट्स और एक्टिविटी के लिए लखनऊ डीएम भेजेंगे प्रस्ताव, होने जा रहा यह नया काम - Mukesh Meshram

उत्तर प्रदेश में वॉटर स्पोर्ट्स के लिए नई गाइडलाइन तैयार हो चुकी है. नोडल एजेंसी द्वारा नामित जगह के प्रस्ताव को मंजूरी देनी है. मंजूरी न मिलने पर उसे स्वत: ही मंजूर मान लिया जाएगा. जानिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग (UP Tourism Plan) का विस्तृत प्लान.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 2:34 PM IST

यूपी में विकसित होंगे वॉटर स्पोर्ट्स और एक्टिविटी सेंटर. देखें खबर



लखनऊ :उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग में प्रदेश में वाटर एक्टिविटी व वॉटर स्पोर्ट्स के लिए उत्तर प्रदेश स्ट्रीट गाइडलाइन तैयार कर ली है. इसके तहत सभी वॉटर स्पोर्ट्स व वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स को शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से एक नोडल एजेंसी का गठन किया गया है. इसके अलावा पर्यटन विभाग इन एक्टिविटीज को शुरू करने के लिए एक अलग से पोर्टल भी शुरू करने जा रहा है. जिस पर जिन जिलों में वॉटर स्पोर्ट्स या वॉटर एडवेंचर से जुड़े अगर कोई एक्टिविटी शुरू करने का प्रस्ताव हो तो वह इस पोर्टल के माध्यम से पर्यटन विभाग को भेजा जा सकता है. प्रस्ताव मिलने के बाद नोडल एजेंसी इन प्रस्ताव को समीक्षा के लिए जिला स्तर पर बनी कमेटी को भेजेगा. इसी कड़ी में पर्यटन विभाग ने राजधानी लखनऊ में लक्ष्मण मेला पार्क लखनऊ का पहला वॉटर स्पोर्ट्स पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है इसके लिए पर्यटन विभाग ने 10 करोड़ का बजट भी आवंटित कर दिया है.

यूपी में विकसित होंगे वॉटर स्पोर्ट्स और एक्टिविटी सेंटर.



वॉटर स्पोर्ट्स व वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की गाइडलाइन : प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश की वॉटर स्पोर्ट्स व वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की गाइडलाइन बनाने के लिए दूसरे प्रदेश में मौजूद गाइडलाइन के लिए विशेषज्ञों को नियुक्त किया था. गाइडलाइन के लिए बनी टीम ने हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड के साथ पूर्वोत्तर के कई राज्यों में मौजूद वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी से जुड़ी गाइडलाइन का अध्ययन कर उत्तर प्रदेश के लिए गाइडलाइन तैयार की है. विभाग की ओर से इस परियोजना को शुरू करने के लिए पहले अपने स्तर से एक सर्वेक्षण शुरू किया गया था. जिसमें पाया गया कि प्रदेश के 27 जिलों में वॉटर स्पोर्ट्स से जुड़े एडवेंचर्स, स्पोर्ट्स व एक्टिविटी को शुरू करने के लिए मुफीद जगह हैं. अब जब प्रदेश में इसके लिए अपनी गाइडलाइन बन गई है तो उसे गाइडलाइन में यह तय किया गया है कि हर जिले में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी. जो अपने जिले में संभावित वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी या वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट शुरू करना चाहता है. तो वह पर्यटन विभाग को अपना प्रस्ताव विभाग की ओर से बनाए गए पोर्टल पर भेज सकता है.


यूपी में वॉटर स्पोर्ट्स के बेहतर मौके :प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कई जिलों में वॉटर स्पोर्ट्स के बेहतर मौके मौजूद हैं. इन जगहों की पहचान कर डीएम को एक प्रस्ताव बनाना होगा. जिसमें उन्हें वहां पर वॉटर स्पोर्ट्स या इससे जुड़ी कौन सी गतिविधि व शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए क्या जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर उनको चाहिए या उन्हें पोर्टल के माध्यम से पर्यटन विभाग को भेजना होगा. इसके बाद विभाग की ओर से नामित एजेंसी इस प्रस्ताव को अध्ययन करेगी जिसके लिए उसे 60 दिन का समय तय किया गया है. इस 60 दिनों में ही कमेटी को प्रस्ताव पर निर्णय लेकर विभाग को और संबंधित जिला अधिकारी को अवगत कराना होगा. गाइडलाइन में न केवल वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को जोड़ा गया है. बल्कि इसमें हॉट एयर बैलून जैसे इवेंट भी शामिल है इसके लिए भी गाइडलाइन तैयार की गई है.


यह भी पढ़ें : यूपी दर्शन पार्क में स्थापित होगी भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा

Lucknow News : लक्ष्मण पार्क के पास बनेगा वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर, पर्यटन विभाग ने जारी किया बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details