उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यादव का सैफई में राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार... पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें - बलरामपुर में बाढ़ से तबाही

मुलायम सिंह यादव का सैफई में राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार,प्रधानमंत्री मोदी आज महाकाल गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई आज,पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें......

Etv Bharat
up top ten news

By

Published : Oct 11, 2022, 10:13 AM IST

  • मुलायम सिंह यादव का सैफई में राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार, CM योगी होंगे शामिल

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सैफई में आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Mulayam Singh funeral held in Saifai) होगा. सीएम योगी उन्हें अंतिम विदाई देने सैफई जाएंगे.

  • राजनीतिक विरासत के साथ इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मुलायम, बेटे अखिलेश के थे कर्जदार

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने अपने पीछे राजनीतिक विरासत के साथ परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए. जानें कितनी है मुलायम सिंह यादव की संपत्ति.

  • ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई आज, कार्बन डेंटिग को लेकर तय हो सकती है दिशा

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी से जुड़े दो मुकदमों की आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी. पहला मुकदमा ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग या किसी अन्य वैज्ञानिक पद्धति से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से जांच कराने की मांग से संबंधित है. दूसरा ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा-पाठ की मांग के अधिकार से संबंधित है.

  • प्रधानमंत्री मोदी आज महाकाल गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में 'श्री महाकाल लोक' (गलियारे) के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को यह जानकारी दी. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

  • IND vs SA 3rd ODI: सीरीज जीतने उतरेगा भारत, ओपनर्स पर होगी सबकी निगाहें

सीरीज का फाइनल और आखिरी मुकाबला मंगलवार को दिल्ली में खेला जाएगा. पहले मैच में मामूली अंतर से हार के बाद भारत की दूसरी श्रेणी की टीम ने दूसरे वनडे में सात विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है. IND vs SA 3rd ODI

  • जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री से की मुलाकात; शांतिपूर्ण हिंद-प्रशांत के महत्व पर दिया जोर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री (Australian Defence Minister) रिचर्ड मार्ल्स से मुलाकात की. जयशंकर ने उन्हें कोहली के हस्ताक्षर वाला बैट भी दिया. पढ़ें पूरी खबर.

  • मेरठ कैंट बोर्ड में CBI का छापा, संविदाकर्मियों की भर्ती को लेकर 15 सदस्यीय टीम ने की छापेमारी

मेरठ में सोमवार शाम सीबीआई ने 800 संविदाकर्मियों की भर्ती को लेकर मेरठ कैंट बोर्ड में छापेमारी की. इस दौरान सीबीआई की टीम सुपरवाइजर संजय को पूछताछ के लिए ले गई. गौरतलब है कि भ्रष्टाचार संबंधी मामलों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाला मेरठ कैंट बोर्ड में सीबीआई की एक और छापेमारी सुर्खियां बटोर रही है.

  • यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किए 8 संदिग्ध आतंकी, कई आतंकी संगठनों से कनेक्शन

यूपी एटीएस ने सोमवार को मदरसों के सहारे आतंकी नेटवर्क तैयार करने वाले 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों को उत्तर प्रदेश के हरिद्वार, मेरठ व नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आतंकियों के पास से तमाम संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. आतंकियों से जुड़े बैंक अकाउंट की डिटेल खंगालने पर या जानकारी मिली है कि इन अकाउंट से टेरर फंडिंग को लेकर लेनदेन किया गया है.

  • झांसी में दंपति ने पहले पी शराब, फिर झगड़े के बाद कर दी पत्नी की हत्या

झांसी में एक शख्स ने आपसी विवाद के बाद पत्नी की हत्या (Husband killed his wife in Jhansi) कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • बलरामपुर में बाढ़ से तबाही, पानी की तेज धार में बहे चार लोग

बलरामपुर में बाढ़ आने से महिला समेत 4 लोग पानी में बह गए. एनडीआरएफ की टीम ने महिला का शव बरामद (Balrampur woman body recovered) कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details