- UP विधानसभा की कार्यवाही एक मार्च तक के लिए स्थगित
उत्तर प्रदेश विधानसभा सदन की कार्यवाही एक मार्च 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. गुरुवार हंगामें और शोर शराबे के बीच पक्ष और विपक्ष के मध्य तीखी बहस देखने को मिली. सदन में डीजल-पेट्रोल और गैस के बढ़ते दामों पर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा. - 'लव जिहाद' के खिलाफ विधेयक विधान परिषद से भी हुआ पास
उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 विधान परिषद से भी पास हो गया. इस कानून के माध्यम से स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कराने वाले को दो महीने पहले ही सूचना देनी होगी. धोखाधड़ी के जरिए धर्म परिवर्तन कराने पर सज़ा का प्रावधान किया गया है. - हाथरस कांड: 2 मार्च को होगी अगली सुनवाई
बहुचर्चित हाथरस कांड में गुरुवार को स्थानीय विशेष न्यायालय एससी/एसटी में सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी. सुनवाई के दौरान कोर्ट में सीबीआई की ऑफिसर सीमा पाहुजा भी मौजूद थीं. - आधुनिक के साथ पारंपरिक विधि से भी होगा राम मंदिर का निर्माण
राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया को रफ्तार देने और बुनियाद की खुदाई की समीक्षा करने राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे. नृपेंद्र मिश्र ने निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद बैठक की. बैठक में पारंपरिक विधि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में भी राम मंदिर निर्माण करने की सहमति बनी. - भारत लाया जा सकता है भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी, यूके कोर्ट से मिली मंजूरी
पंजाब नेशनल बैंक से करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में वांछित हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर लंदन की एक अदालत ने मंजूरी दे दी है. - गिरधारी एनकाउंटर मामलाः कोर्ट ने FIR दर्ज करने के दिए आदेश
गिरधारी एनकाउंटर मामले में कोर्ट ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने यह आदेश डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन और विभूति खंड के इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ दाखिल की गई अर्जी पर दिया है. - सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दुरुपयोग को रोकने के लिये नये दिशानिर्देशों की घोषणा
सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दुरुपयोग को रोकने के लिये नये दिशानिर्देशों की घोषणा की है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि फर्जी खबरें फैलाने, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के खुलकर दुरुपयोग किये जाने को लेकर चिंता उठती रही है. ऐसे में सरकार ने कुछ अहम गाइडलाइंस बनाईं हैं. सरकार या अदालत के कहने पर सोशल मीडिया मंचों को शरारतपूर्ण सूचना की शुरुआत करनेवाले प्रथम व्यक्ति का खुलासा करना होगा. - कोविड टीका लगने के दो दिन बाद महिला सफाईकर्मी की मौत, नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
झांसी जिले में कोविड टीका लगने के दो दिन बाद महिला सफाईकर्मी की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने नगर निगम के अफसरों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. - पति शारीरिक संबंध बनाने का डाल रहा था दबाव, पत्नी ने पी लिया सैनिटाइजर
शाहजहांपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पति के द्वारा सेक्स का दवाब डालने पर एक महिला ने सैनिटाइजर पी लिया. पीड़ित महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. - अजब प्रेम की गजब कहानी: आवाज आई रॉन्ग नंबर, अब लिए सात फेरे
गलत नंबर से परवान चढ़े प्यार में प्रेमिका शादी रचाने के लिए प्रेमी के पास पहुंच गई. आगरा निवासी मानसी और मैनपुरी निवासी राकेश मंदिर में सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. अब नवदंपति को परिवार वाले स्वीकार नहीं कर रहे हैं. क्या है पूरी कहानी पढ़ें...
पढ़ें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें... - उत्तर प्रदेश समाचार
लव जिहाद के खिलाफ विधेयक हुआ पास...गिरधारी एनकाउंटर में क्या कुछ नया हुआ...भारत लाया जा सकता है भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी...हाथरस कांड पर क्या हुई सुनवाई...पढ़ें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें.
कॉन्सेप्ट इमेज.