- लखनऊ-गोरखपुर में अक्टूबर से शुरू होगा को-वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक अच्छी खबर है. भारत बायोटेक कंपनी की तरफ से स्वदेशी वैक्सीन बनाए जाने का काम चल रहा है. देश के तमाम शहरों में इसका प्रथम और द्वितीय चरण का ट्रायल किया गया है. अब इसके तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को लखनऊ और गोरखपुर में भी करने का फैसला किया गया है, जो अब अक्टूबर में शुरू होगा.
- 69000 शिक्षक भर्ती में 31661 पदों को भरने का जारी हुआ आदेश
69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गुरुवार को प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए एक राहत वाला आदेश जारी किया है. प्रदेश में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षामित्र के 37339 पदों को छोड़कर 31661 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
- गोरखपुर: कोरोना पॉजिटिव महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म, तीन बच्चे स्वस्थ, एक वेंटिलेटर पर
गोरखपुर से कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से उम्मीद भरी खबर आई है. यहां एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें 3 बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. एक बच्चे की हालत नाजुक देख डॉक्टरों से उसे वेंटिलेटर पर रखा है. बाकी बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.
- यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में मिले 4674 नए संक्रमित, रिकवरी रेट पहुंचा 82.19 फीसद
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बुधवार को हुए सैंपल जांच में 4,674 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में अभी कोरोना के 61,300 एक्टिव मरीज हैं.
- सीएम योगी ने यू-राइज पोर्टल किया लॉन्च, तकनीकी ज्ञान के साथ सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था
राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यानथ ने 'यू-राइज' पोर्टल को लॉन्च किया. सीएम ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां देश का पहला एकीकृत पोर्टल लागू हुआ है. यह अन्य राज्यों के लिए भी एक मानक बनेगा.
- एक्शन में सीएम योगी, छेड़खानी करने वालों के शहर में लगेंगे पोस्टर
उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराध और छेड़खानी को रोकने के लिए सीएम योगी ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं और बच्चों के साथ यौन अपराध और छेड़खानी की घटनाएं करने वाले आरोपियों के पोस्टर चौराहे-चौराहे पर लगाए जाएं. इसके साथ ही ऐसे अपराधी को और दुराचारीओं के मददगारों के भी नाम उजागर करने के निर्देश दिए हैं.
- पशुधन विभाग ठगी मामला: कोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट
यूपी में हुए पशुधन विभाग में आटा सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सचिवालयकर्मी उमेश मिश्रा और हेड कांस्टेबल दिलबहार के खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कराया है.
- शराब-राशन माफिया पर चला प्रशासन का हंटर, 64 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क
यूपी के हरदोई जिले में शराब और राशन माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों और राशन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को पुलिस ने यहां शराब-राशन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 64 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया.
- चार्जशीट में सलमान खुर्शीद व प्रशांत भूषण का भी नाम शामिल
उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के सिलसिले में दायर चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने सलमान खुर्शीद और अधिवक्ता प्रशांत भूषण का नाम शामिल किया है. इसके अलावा चार्जशीट में कई नेता, वकील और एक्टिविस्ट के नाम भी सामने आए हैं. उनके नाम कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां और एक आरोपी खालिद सैफी ने अपने प्रकटीकरण बयान में लिया. इस तरह के बयान भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 25 के तहत स्वीकार योग्य नहीं है.
- जम्मू-कश्मीर : मशहूर वकील बाबर कादरी की गोली मार कर हत्या
श्रीनगर में अज्ञात बंदूकधारियों ने श्रीनगर में एडवोकेट बाबर कादरी पर गोलीबारी कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में वकील बाबर कादरी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.