COVID-19: UP में कोरोना के 369 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 8,729
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मरीजों की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 369 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. वहीं नए मरीजों के मिलने के बाद यूपी में कुल मरीजों की संख्या 8,729 पहुंच गई है.
योगी सरकार का फैसला, परिजनों की मृत्यु पर गरीबों को अंत्येष्टि के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता
योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और निराश्रित परिवारों को राज्य वित्त आयोग से आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है. इसके अनुसार भुखमरी, बीमारी या किसी कारण से मृत्यु होने पर अंत्येष्टि के लिए सरकार की ओर से एक हजार से लेकर पांच हजार तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
नोएडा के चीफ इंजीनियर यादव सिंह की याचिका पर CBI से जवाब तलब
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा भूमि आवंटन घोटाले के आरोपी चीफ इंजीनियर यादव सिंह की बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका पर सीबीआई अधिवक्ता से जवाब मांगा है. याचिका की सुनवाई 12 जून को होगी.
भाजपा राज में अपराधियों को मिली खुली छूट, किसान हो रहे बर्बाद: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने भाजपा सरकार का घेराव करते हुए कहा कि राज्य की सभी व्यवस्थाओं को खराब किया जा रहा है. साथ ही किसानों को हो रहे नुकसान के लिए भी योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अखिलेश ने कहा कि पुलिस अपना काम सही ढंग से नहीं कर रही है.
शराब की दुकानों के लिए 4 जून तक होंगे आवेदन, ई-लॉटरी से 6 जून को होगा आवंटन
उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जून तक बढ़ा दी है. जिसके बाद 6 जून को ई-लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा.