आज ही के दिन 17 साल पहले भारत समेत दुनिया के कई देशों में हिंद महासागर में आई सुनामी ने भारी तबाही मचाई थी. 26 दिसंबर 2004 का दिन इतिहास में दुखों का ऐसा अध्याय लिख गया, जिसे याद करने मात्र से कोई भी सिहर उठे.
आज ही के दिन हिंद महासागर में आए 9.15 की तीव्रता वाले भयानक भूकंप के बाद सुनामी की लहरें उठी थीं. इस सुनामी की वजह से समुद्र में करीब 100 फीट ऊंची लहरें उठी थीं. सुनामी की इन लहरों ने भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाइलैंड, म्यांमार, मेडागास्कर, मालदीव, मलेशिया, सेशेल्स, सोमालिया, तंजानिया और केन्या में भारी तबाही मचाई थी.