- 100 दिन में पूरा हो नहरों के पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार: सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 से 150 वर्ष पुरानी नहरों के ऊपर बने पुल-पुलियों के जीर्णोद्धार महाभियान का शुभारंभ किया. इस योजना के अंतर्गत नहरों पर निर्मित 21542 पुल-पुलियों का पुनर्निर्माण होगा, साथ ही 3508 नए पुल व पुलिया भी बनाई जाएगी. - प्रियंका गांधी ने सुनी निषादों की समस्याएं, मदद का दिया आश्वासन
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को प्रयागराज जिले के बसवार गांव पहुंची. यहां उन्होंने निषाद समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उन्हें उनके मुद्दे को सदन में उठाने की बात कही. - लखनऊ नगर निगम की महापौर ने लोगों से की अपील, राममंदिर निर्माण के लिए दें योगदान
लखनऊ में भारतीय कंपनी संस्थान ने रविवार को भारतेंदु नाट्य अकादमी में अपने सदस्यों और छात्रों के लिये युवा समारोह पहल का आयोजन किया. सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. - PFI के शाहीन बाग स्थित ठिकाने पर UP STF ने मारा छापा
यूपी एसटीएफ की टीम ने रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दिल्ली शाहीन बाग स्थित दफ्तर में छापेमारी की. इसके अलावा प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के अन्य कई कार्यालयों पर भी छापेमारी जारी है. साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. - लावारिस लाशों के मसीहा पद्मश्री मोहम्मद शरीफ चाचा बीमार
लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले आयोध्या जिले के पद्मश्री मोहम्मद शरीफ चाचा की हालत इन दिनों काफी खराब हो गई है. आर्थिक तंगी की वजह से उनका सही से इलाज नहीं हो पा रहा है. पद्मश्री मोहम्मद शरीफ की उम्र 85 वर्ष है. वह लगभग 30 सालों से लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार का काम करते आ रहे हैं. - उत्तराखंड हादसा: बेटे की राह तकते-तकते पथराई मां की आंखें हुईं बंद
7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद तबाही मच गई थी. जलप्रलय की चपेट में आकर सैकड़ों लोग लापता हो गए थे. इसी हादसे में लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला 20 वर्षीय विनोद भी लापता हो गया है. विनोद की जिंदगी की आस में राह तकते-तकते शनिवार रात को उसकी मां छोटी गौतम ने दम तोड़ दिया. - बिजनौर में दूसरे किसान ने भी गेहूं की लहलहाती फसल पर चलाया ट्रैक्टर
बिजनौर जिले में किसानों ने कृषि कानून का विरोध करने का नया तरीका ईजाद किया है. यहां के किसान अपनी खड़ी फसलों को खुद ही ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करने लगे हैं. एक बार फिर एक किसान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अपनी 4 बीघा जमीन में लहलहाती गेहूं की फसल को ट्रैक्टर के जरिए नष्ट कर दिया. - 22 फरवरी तक बढ़ी गायत्री प्रसाद प्रजापति की रिमांड
प्रवर्तन निदेशालय ने बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की रिमांड मांगी थी. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 22 फरवरी तक रिमांड मंजूर कर दी है. - सोनिया गांधी ने पेट्रोल के दाम में वृद्धि को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सोनिया ने पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही ईंधन की कीमतों को कम करने की मांग की है. - 10 रुपये की RTI ने 93 साल बाद खोले एक अरब के राजमहल के राज
भारत का पहला ऐसा आरटीआई का केस है, जिसमें 10 महीने की समयसीमा और 10 रुपये के शुल्क में एक अरब की सम्पत्ति का स्वामित्व मिल गया. ओयल राजघराने की सम्पत्ति के 93 साल पुराने अंग्रेजों के जमाने के मूल अभिलेख 10 महीने में खोज डाले.
पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
सीएम योगी ने कहा- 100 दिन में पूरा हो नहरों के पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार.. प्रियंका गांधी ने सुनी निषादों की समस्याएं.. लखनऊ नगर निगम की महापौर ने लोगों से की ये अपील.. लावारिस लाशों के मसीहा पद्मश्री मोहम्मद शरीफ चाचा बीमार.. पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें..
टॉप टेन न्यूज