- यमुना घाट पर आरती के बाद लखनऊ के लिए रवाना हुए सीएम योगी
वृंदावन पहुंचे सीएम योगी ने यमुना नदी के किनारे आरती की. नदी के घाट पर मौजूद कई साधु-संत भी आरती में शामिल हुए. आरती के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हुए. - घायल को देख अखिलेश ने रुकवाई फ्लीट तो चाचा ने किया ये ट्वीट
सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अखिलेश ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया था. इससे उनकी संवेदनशीलता सामने आई है. - जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद, एक संदिग्ध पकड़ा गया
जम्मू जोन के IGP मुकेश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया संदिग्ध सुहैल तीन जगह विस्फोटक रखने वाला था, ल्किन समय रहते पुलिस ने इसको काजस निकाला और बड़ी वारदात होने से बच गई. - शहीद पंकज त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर लोगों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
पुलवामा हमले में शहीद हुए महराजगंज के हरपुर बेलहिया के रहने वाले पंकज त्रिपाठी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. इस मौके पर गांव में स्थापित उनके शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. - सरकार से नाराज हैं शहीद के परिवार, आज भी मदद की दरकार
पुलवामा अटैक की दूसरी बरसी पर आज पूरा देश शहीद जवानों को नमन कर रहा है. इस हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में वाराणसी का लाल विशाल पांडेय शहीद हो गया था. उस समय शहीद के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया था. यह आश्वासन आज तक पूरा नहीं किया गया. इससे शहीद के परिजनों में आक्रोश है. - पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी की हालत गंभीर
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को राजधानी के एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. - कस्टोडियल डेथ पर बोले रामगोविंद चौधरी, जल्द हो दोषियों की गिरफ्तारी
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी रविवार को बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर में पहुंचकर पुलिस अभिरक्षा में मृत कृष्णा यादव के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. रामगोविंद चौधरी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके लिए समाजवादी पार्टी न्याय की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से इसमें आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. - उन्नाव की जनता ने 'अजीत आजाद' को किया याद, पुलवामा अटैक में हुए थे शहीद
पुलवामा अटैक की दूसरी बरसी पर आज पूरा देश शहीद जवानों को नमन कर रहा है. 14 फरवरी 2019 को हुए इस हमले में उन्नाव के लाल अजीत कुमार आजाद भी शहीद हो गए थे. रविवार को उनके परिवार वालों के साथ उन्नाव की जनता ने नम आंखों से अजीत को याद किया. - पुलवामा हमला: शहीद के परिजनों के जख्मों को नहीं भर सकी सरकार
पुलवामा हमले के दो साल बीत गए...लेकिन इसका जख्म आज भी शहीद के परिजनों के लिए हरे हैं. सरकार ने चंदौली के रहने वाले शहीद जवान अवधेश यादव के परिवार से कई वादे किए थे. इसमें से कुछ वादे पूरे हुए तो कुछ अभी भी अधूरे हैं. शहीद के पिता का कहना है कि शहादत के समय अधिकारी, नेता और मंत्री सभी आए, लेकिन उसके बाद परिवार किस हाल में है, यह जानने कोई भी नहीं आया. - आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 5 घायल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक अनियंत्रित ट्रेलर ने मजदूरों से भरी मैजिक वाहन में टक्कर मार दिया, जिससे इस हादसे में मैजिक सवार चार मजदूरों की मौत हो गई, वहीं पांच मजदूर घायल हो गए, जिन्हें उपचार क लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
पढ़ें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें... - यूपी टॉप टेन
वृंदावन पहुंचे सीएम योगी ने की यमुना की आरती..सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव की तारीफ की..जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद...एक क्लिक में पढ़ें अबतक की 10 बड़ी खबरें...
यूपी टॉप टेन