- यूपी विधानसभा सत्र का कार्यक्रम जारी, पांच दिन के सत्र में दो दिन अवकाश
यूपी विधानसभा का आगामी सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा. पांच दिवसीय सत्र के दौरान दो दिन अवकाश रहेगा. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार विधानसभा का सत्र छोटा रहेगा. - सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बेटियों को भी मिलेगा पिता की संपत्ति में बराबर का अधिकार
सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि बेटियों को भी समानता का अधिकार मिलेगा. संयुक्त हिंदू परिवार में पिता की संपत्ति में बेटी का भी बराबर का अधिकार होगा. इसको लेकर ईटीवी भारत ने जानी अधिवक्ताओं की राय. - बसपा ने राजस्थान के अपने विधायकों के लिए जारी किया व्हिप
मायावती ने राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियों के बीच अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. व्हिप के जरिए सभी विधायकों को कहा गया है कि राजस्थान में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ मतदान करें. - बस्ती: छेड़छाड़ से परेशान युवती ने खुद को किया आग के हवाले
यूपी के बस्ती में मनचले की छेड़छाड़ से परेशान एक युवती ने खुद को आग लगा ली. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. - मथुरा: महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारी हुए होम क्वारंटाइन
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं महंत नृत्य गोपाल दास से मिलने वाले मथुरा के अधिकारियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है, जिसमें जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी भी शामिल हैं. - यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में कोरोना के 4,603 नए मरीज, 50 मौतें
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,603 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 50 लोगों की मौत हो गई है. - लखनऊ: कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा, एक दिन में मिले 621 नए मरीज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां एक दिन में 621 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 470 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. - कन्नौज: स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा, बिना जांच के सिपाही को बताया कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का अनोखा मामला सामने आया है. यहां स्वास्थ्य विभाग ने सिपाही की कोरोना रिपोर्ट बिना जांच के ही पॉजिटिव कर दी. अब स्वास्थ्य विभाग के अफसर चुप्पी साधे हुए हैं. - राजीव त्यागी की मौत के बाद जावड़ेकर को पत्र, 'टीवी डिबेट' पर रोक की मांग
कांग्रेस नेता राजीव त्यागी की मौत के बाद एक नई बहस छिड़ती दिख रही है. दरअसल, राजीव त्यागी को अंतिम बार जिस डॉक्टर ने जांचा, उसके बयान के मुताबिक उनकी मौत का कारण हर्ट अटैक है. अटैक से पहले त्यागी एक टीवी डिबेट में शामिल हुए थे. इसमें भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा व कुछ अन्य लोग भी शामिल थे.अब इस मामले में कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है. - मुजफ्फरनगर में बोले उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री, 'किसी के साथ पक्षपात नहीं करते योगी'
उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री रामकुमार वालिया ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है. सीएम योगी किसी के साथ पक्षपात नहीं करते. इसके अलावा रामकुमार वालिया ने कहा कि कांग्रेस में मान सम्मान न मिलने के कारण वे बीजेपी में शामिल हुए हैं.
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक में...
यूपी विधानसभा सत्र का कार्यक्रम जारी, पांच दिन के सत्र में दो दिन अवकाश...सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बेटियों को भी मिलेगा पिता की संपत्ति में बराबर का अधिकार...बस्ती में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने खुद को किया आग के हवाले...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें