उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन

गोरखपुर में जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल सीएम योगी... राहत इंदौरी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया...पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक...सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ FIR दर्ज....पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...

टॉप न्यूज @7 AM
टॉप न्यूज @7 AM

By

Published : Aug 12, 2020, 6:56 AM IST

राहत इंदौरी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया, कोरोना संक्रमण से हुआ निधन

मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मौत हो गई है. राहत इंदौरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे ने बताया है कि राहत इंदौरी की मौत हर्ट अटैक से हुई है. राहत इंदौरी के शव को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार अस्पताल से सीधा कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

लखनऊः अखिलेश यादव ने राहत इंदौरी के साथ फोटो शेयर कर दी श्रद्धांजलि

मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट के साथ एक फोटो शेयर करके श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है कि 'यूं तो सारी दुनिया के थे, बस कहने को इंदौरी थे'.

बुलंदशहर: सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ FIR दर्ज

यूपी के बुलंदशहर में सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि बीते सोमवार को यूपी के बुलंदशहर में सड़क हादसे में सुदीक्षा भाटी की मौत हुई थी.

सुदीक्षा मौत मामला: चाचा ने कहा, जल्द हो आरोपियों की गिरफ्तारी

चाचा के साथ स्कूटी से सिकंदराबाद जा रही छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतका के चाचा ने मांग की है कि पुलिस मनचलों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.

मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक

अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिल्ली कैंट के आर्मी हॉस्पिटल में 10 अगस्त को 12.07 बजे गंभीर हालत में भर्ती किया गया. जांच में उनके दिमाग में बड़ा सा थक्का पाया गया, जिसके लिए उनकी आपातकालीन जीवनरक्षक सर्जरी की गई. सर्जरी के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

लखनऊ जिला कारागार में 24 कैदियों की तबीयत बिगड़ी, हालत में सुधार

यूपी के लखनऊ जिला कारागार में करीब 24 कैदियों की तबीयत बिगड़ गई. सभी कैदियों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मथुरा: भागवत भवन में ठाकुर जी को अर्पण किया गया पुष्प वृंत पोशाक

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चारों ओर उत्सव और खुशी का माहौल है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के भागवत भवन में भगवान श्री कृष्ण और राधा जी को विशेष पोशाक अर्पण की गई.

मनचलों ने ले ली अमेरिका में पढ़ रही सुदीक्षा की जान, पिता बोले- किसी के साथ ना हो ऐसी घटना

नोएडा से बुलंदशहर जा रही यूपी की एक होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत को लेकर पीड़ित पिता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी है. वहीं सेंट्रल डीसीपी ने इस मामले की जांच की बात कही है. वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है.

लखनऊ: भाजपा ने जयप्रकाश निषाद को दिया राज्यसभा का टिकट

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यूपी के कोटे से रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए गोरखपुर के चौरी-चौरा के रहने वाले पूर्व विधायक जयप्रकाश निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट पर उप-चुनाव की तारीख 24 अगस्त घोषित की गई है.

IPL-13 : इस महीने के अंत में यूएई पहुंचेगी बीसीसीआई टीम

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन और आईपीएल के सीओओ को यूएई पहुंचने के बाद अपने-अपने होटलों के कमरों में छह दिन क्वारंटीन रहना होगा इसके बाद वो आईपीएल संबंधी काम पर जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details