उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10: अब तक की बड़ी खबरें - up top ten

जानें क्या है यूपी में कोरोना का आंकड़ा...विवादित ढांचा विध्वंस मामले में कौन-कौन होगा कोर्ट में पेश...क्या कुछ नया चल रहा शिक्षक भर्ती मामले में...एक पिता ने क्यों बेच दिया मासूम को...सीएम योगी के क्या हैं सख्त निर्देश...पढ़ें यूपी की दस बड़ी खबरें.

यूपी की दस बड़ी खबरें
up top ten news

By

Published : Jun 4, 2020, 6:59 AM IST

  • यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 8870, अब तक 230 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की सूची जारी की है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 141 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं 81 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया. 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है.

  • विवादित ढांचा मामला: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में विनय कटियार सहित 7 आरोपियों की पेशी आज

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को अयोध्या के विवादित ढांचा मामले में विनय कटियार सहित 7 आरोपियों की पेशी होगी. पेश होने वाले आरोपियों में पूर्व सांसद रामविलास वेदांती, महंत धर्मदास और संतोष दुबे भी शामिल हैं. इस पूरे मामले में सीबीआई कोर्ट में बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता केके मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

  • अंबेडकर नगर: पैसे के अभाव में लाचार पिता ने नवजात को बेचा

यूपी के अंबेडकर नगर जिले में नवजात बच्ची को बेचने का मामला सामने आया है. दरअसल बीमार पत्नी के इलाज के लिए पैसे नहीं होने पर लाचार पिता ने महज 6 हजार रुपये में बच्ची को बेच दिया.

  • सीएम योगी का सख्त निर्देश, सबको मिले भोजन और खाद्यान्न

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों की बैठक कर प्रदेश में सभी को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनके राशन कार्ड बनाए जाएं.

  • हाईकोर्ट की रोक के बावजूद सुलतानपुर में 422 अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में हाईकोर्ट के द्वारा 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के बावजूद 422 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई. बीएसए का कहना है कि उन्हें अभी शासन की तरफ से कोई आदेश नहीं प्राप्त हुआ है, इसलिए भर्ती प्रक्रिया जारी है.

  • लखनऊ: GRP लाइन के सभी बैरक कराए खाली, 160 जवानों के लिए सैंपल

यूपी की राजधानी लखनऊ में श्रमिकों के रेलवे स्टेशनों पर आने के बाद जीआरपी के जवानों में कोरोना संक्रमण का सिलसिला शुरू हुआ है. अब तक लखनऊ में 27 जीआरपी के जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं इसको देखते हुए जीआरपी लाइन को सील कर दिया गया है.

  • बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री बोले, जहां होगी काउंसलिंग वहीं मिलेगा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि कुछ चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नियुक्ति पत्र देने का आग्रह किया है. शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जून तक चलेगी.

  • मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: आरोपी सुनील राठी से मिलने वालों पर CBI की नजर

बागपत जेल में हुई माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम आरोपी सुनील राठी के संपर्क में रहने वालों पर नजर बनाए हुए. सीबीआई ने सुनील राठी से मिलने वालों की लिस्ट तैयार की है, जिनसे जल्द ही पूछताछ की जाएगी.

  • सोनभद्र: नाबालिग से दुष्कर्म, दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

यूपी के सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया थाना में कुछ महीने पहले दो लड़कों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित की अश्लील फोटो भी खींच ली थी. जिसे दिखाकर वो पीड़ित को ब्लैकमेल कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

  • अम्बेडकरनगर: बीजेपी कार्यकर्ता हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details