- पीएम ने किया 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन, बोले- त्रिपुरा में डबल इंजन की सरकार में आए बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा, पुरानी सरकार के 30 साल और डबल इंजन की 3 साल की सरकार में आए बदलाव को स्पष्ट अनुभव कर रहा है. - एटा में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 4 घायल
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अलीगंज-दरियावगंज मार्ग पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 अन्य लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रामपुर के ककोड़ा गांव से अलीगंज दूल्हे के लिए सजने आई तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें मौके पर ही दूल्हे के बाबा, बड़े भाई और मौसेरे भाई की मौत हो गई. वहीं, 4 अन्य लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. - SDM से BJP नेता के करीबी ने की बदसलूकी, बीच-बचाव के लिए आये अर्दली को भी पीटा
कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील में पत्नी का निवास प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे एक शख्स ने एसडीएम से बदसलूकी की. जिसके बीच-बचाव के लिए आये उनके अर्दली को भी उसने बुरी तरह से पीट दिया. आरोपी खुद को बीजेपी नेता का करीबी बता रहा था. - सांसद के बेटे ने वीडियो वायरल कर पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के बेटे पर गोली चलवाने के मामले में फिर नया मोड़ आया है. सांसद के बेटे ने पत्नी और साले पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आयुष ने वीडियो वायरल करके बताया कि वह सरेंडर करने के लिए लखनऊ आ रहा है. - लव जिहाद मामला: मैनुद्दीन ने मुन्नू बनकर हिंदू युवती से की शादी, गिरफ्तार
यूपी के गोरखपुर जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां मैनुद्दीन नाम के एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर हिंदू युवती से शादी कर ली और बाद में उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा, जिसके बाद युवती को उसकी असलियत के बारे में पता चला. युवती ने थाने पहुंच कर मैनुद्दीन के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. - पतंजलि हनी का नमूना जांच में हुआ फेल, खाद्य सुरक्षा विभाग करेगा वाद दायर
यूपी के हरदोई जिले में पतंजलि के शहद सहित चार अन्य प्रोडक्ट के नमूने खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में मानक के विपरीत पाए गए हैं. ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग सभी इन कंपनियों के खिलाफ अपर जिलाधिकारी की न्यायालय में वाद दायर करेगा. जहां इन सभी के खिलाफ मुकदमा चलाकर उन्हें दंडित किया जाएगा. - आयुष के पक्ष में उतरी मां का आरोप, पत्नी और साले ने मारने की रची थी साजिश
लखनऊ में सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर के खुद पर गोली चलवाने के मामले में आयुष किशोर के बचाव में उनकी मां और भाई ने बयान जारी किया है. आयुष के बड़े भाई विकास किशोर ने कहा कि आयुष की पत्नी और उसके साले ने मेरे भाई की जान लेने की कोशिश की थी. - कांवड़ियों से भरा पिकअप डिवाइडर से टकराया, 14 घायल
यूपी के अलीगढ़ में कलेक्ट्रेट के पास कांवड़ियों से भरी पिकअप डिवाइडर से टकराने के बाद बिजली के खंभे से जा भिड़ी. हादसे में करीब 14 कांवड़िए घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया गया. - एडीजे प्रथम कोर्ट में पीएफआई के दोनों आरोपियों के रिमांड पर सुनवाई
मथुरा में एडीजे प्रथम कोर्ट में पीएफआई के दो आरोपियों से एसटीएफ की पूछताछ के मामले में सुनवाई होगी. नोएडा एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए दो दिन का प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया है. - पंचायत चुनाव के लिए लखनऊ में आपत्तियों की भरमार, 12 मार्च तक होना है निस्तारण
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी गई है. वहीं आरक्षण को लेकर 8 मार्च तक आपत्तियां मांगी गयी थी.
पढ़ें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें... - up top ten news
पीएम मोदी ने किया 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन...एटा में सड़क हादसे में 3 की मौत 4 घायल...SDM से BJP नेता के करीबी ने की बदसलूकी...सांसद के बेटे ने वीडियो वायरल कर पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप...यूपी में लव जिहाद मामला...पढ़ें, अब तक की 10 बड़ी खबरें-
टॉप टेन न्यूज