- ब्रिटेन से लौटे 364 लोगों में 93 की रिपोर्ट नेगेटिव, मेरठ में मिले 3 संक्रमित
ब्रिटेन से वापस लौटे 364 यात्रियों में से 93 लोगों की अब तक राजधानी लखनऊ में जांच कराई गई, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई. हालांकि मेरठ में एक परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, स्वास्थ्य विभाग मरीजों की जांच कर रहा है. - बांदा: घर में लगी आग, मां समेत 3 बच्चों की जलकर मौत
घर में आग लगने से मां समेत 3 बच्चों की जलकर हुई मौत - 'प्रदेश में जंगलराज' कहना अपराध नहीं : हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखने के खिलाफ दर्ज एफआईआर की सुनवाई करते हुए कहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करना आपराधिक मामला नहीं है. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति की आजादी लोकतंत्र की पहचान है. - मेरठ: बंदूक की नोक पर 37 लाख की डकैती, पूरे परिवार को बनाया बंधक
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गन प्वाइंट पर एक सर्राफ के घर में डकैती का मामला सामने आया है. नौचंदी थाना क्षेत्र में 6 बदमाशों ने सर्राफ के घर में 37 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया है. - कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- 'दिल्ली में बैठे कुछ लोग मुझे लोकतंत्र सिखा रहे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों के लिए आयुष्मान भारत पीएम-जय सेहत योजना लॉन्च की. - मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ विधेयक, शिवराज कैबिनेट ने दी मंजूरी
शिवराज कैबिनेट की बैठक में धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक को मंजूरी दे दी गई है. विधेयक को संशोधित बिंदुओं के साथ मंजूरी मिल गई है. इसमें अधिकतम 10 साल की सजा और एक लाख रुपए का जुर्माना लगेगा. - व्यापम घोटाले में निलंबित डॉक्टर का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर किया गया भुगतान
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में निलंबित डॉक्टर गौरव शाही के नाम का हस्ताक्षर बनाकर वेतन भुगतान का मामला सामने आया है. बता दें कि डॉक्टर गौरव शाही को मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाला मामले में निलंबित किया गया था. इस दौरान वह कुछ दिनों तक अवकाश पर रहे थे. इसी बीच उनके नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर वेतन भुगतान किया गया. फिलहाल सीएमओ डॉ. आलोक पांडे ने मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दिया है. - पेंसिल की नोंक पर पीएम मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक
प्रयागराज शहर से 30 किलोमीटर दूर कुआं गांव निवासी एक युवक ने पेंसिल की नोंक पर पीएम मोदी की तस्वीर बनाई है. युवक बुलबुल की चर्चा इन दिनों आस पास के क्षेत्रों में खूब हो रही है. देखिये ये खास रिपोर्ट... - 1965 और 1971 युद्ध के हीरो शहीद छतर सिंह का अब तक नहीं बना स्मारक
1965 और 1971 के युद्ध में दुश्मनों को कड़ी चुनौती देने वाले वीर सपूत ग्रेनेडियर छतर सिंह के पैतृक गांव में उनका स्मारक अभी तक नहीं बन सका है. स्मारक बनवाने के लिए शहीद के परिजन जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं... - अब ऑनलाइन ट्रेस हो सकेंगी सरकारी एम्बुलेंस
एम्बुलेंस के पहुंचने में देरी के बाद शासन ने एक नई व्यवस्था शुरू की है. अगर एम्बुलेंस तय वक्त में नहीं पहुंच रही है तो अब आप इसके ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम से उसकी लोकेशन का पता लगा सकते हैं.
पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें...
ब्रिटेन से लौटे 364 लोगों में 93 की रिपोर्ट नेगेटिव...मां समेत 3 बच्चों की जलकर मौत...'प्रदेश में जंगलराज' कहना अपराध नहीं...बंदूक की नोक पर 37 लाख की डकैती...मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ विधेयक, पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
यूपी टॉप टेन न्यूज.