- ओम प्रकाश राजभर को पुलिस ने रोका, विधानसभा पहुंचकर करने वाले थे प्रदर्शन
योगी सरकार के पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज विधानसभा के बाहर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर प्रदर्शन करने वाले थे. लेकिन पुलिस ने उनको उनके आवास पर ही रोक दिया है. साथ ही उनके आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. - सपा ने 4 जिलों के लिए घोषित किए पार्टी के जिलाध्यक्ष के नाम
समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के चार जिले के लिए पार्टी के नए जिलाध्यक्षों नामों की घोषणा की है. इसके साथ ही सपा ने वाजिद निशार को आगरा का महानगर अध्यक्ष बनाया है. - लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे मंडल श्रमिकों को देगा रोजगार
पूर्वोत्तर रेलवे मंडल की प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में रेलवे के श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिए जाने की कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई. - रोडवेज बसों से होने वाली दुर्घटनाओं में आई कमी: एमडी डॉ. राजशेखर
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 की अवधि में गत वित्तीय वर्ष की अपेक्षा दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है. यह जानकारी यूपी रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने दी. - लखनऊ: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर का धरना-प्रदर्शन
देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इसी क्रम में गुरूवार को पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर और उनकी पार्टी के विधायकों ने इसी मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने बीजेपी सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की है. - मथुरा: उप जिलाधिकारी की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव
मथुरा जिले में गुरुवार को उप जिलाधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वे तीन दिनों से बुखार से पीड़ित थे, जिसके बाद उनकी जांच हुई थी. फिलहाल संक्रमित को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. - नोएडा: 50 हजार का इनामी 8 साल बाद गिरफ्तार
यूपी की एसटीएफ नोएडा यूनिट ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश 2012 से पुलिस अभिरक्षा से फरार था. आठ साल के बाद नोएडा एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. - पीलीभीत: BJP चेयरमैन ममता गुप्ता के दोनों बेटों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
पीलीभीत जिले में युवक को बंधक बनाने के आरोप में बीजेपी चेयरमैन ममता गुप्ता के बेटों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया है. - प्रयागराज: 27 जून को घोषित होगा यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम 27 जून को घोषित किया जाएगा. सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. - बनारसी साड़ियों की फैक्ट्री में तैयार हो रही पीपीई किट
डीआरडीओ की तरफ से स्वीकृत पूर्वांचल की पहली पीपीई किट यूनिट वाराणसी में शुरू की गई है. इस यूनिट के शुरू होने के बाद पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में इसकी सप्लाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस अपडेट
ओम प्रकाश राजभर को पुलिस ने रोका...पूर्वोत्तर रेलवे मंडल श्रमिकों को देगा रोजगार....किन दुर्घटनाओं में आई कमी...आखिर 8 साल बाद गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी....एक क्लिक में जानिए यूपी की दस बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की दस बड़ी खबरें.