- साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण शुरू, जानें हर अपडेट
आज साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण है. ये सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर शुरू हुआ था जो दोपहर 2 बजकर 04 मिनट तक रहेगा. - आज है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जानें इसका इतिहास
योग हजारों सालों से भी अधिक समय से प्रचलन में है. योग जीवन का एक समग्र तरीका है जो योग के प्राचीन ज्ञान के सभी तत्वों को एकीकृत करता है, ताकि प्रार्थनापूर्वक अनुशासनमय रहते हुए, शरीर, मन और आत्मा को एक कर सकें. योग की सुंदरताओं में से एक खूबी यह भी है कि बुढ़े, युवा, स्वस्थ या कमजोर सभी के लिए योग का शारीरिक अभ्यास लाभदायक है. - योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता : प्रधानमंत्री मोदी
कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी के बीच दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. महामारी की रोकथाम के दृष्टिकोण से इस वर्ष योग दिवस के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर भीड़ जमा नहीं होगी. इस साल की योग दिवस की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है. पीएम मोदी इस मौके पर देशवासियों को संबोधित किया. - योग भारतीय ऋषियों की आध्यात्मिक परंपरा का प्रसाद है: CM योगी
रविवार 21 जून को देशभर में 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जा रहा है. योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन भी दिया. वहीं योग दिवस पर सीएम योगी ने सभी को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग भारतीय ऋषियों की आध्यात्मिक परंपरा का प्रसाद है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व भारत के साथ आत्मीय संवाद कर रहा है. - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंत्रियों और नेताओं ने किया योग
राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी सहित तमाम नेता और मंत्रियों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान सभी ने प्रदेशवासियों से रोजाना योग करने की अपील की. - यूपी में कोरोना के 592 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 17,135
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 592 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना से 22 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 6,237 पहुंच गई है. - लखनऊ: डायल 112 मुख्यालय में 5 कोरोना मरीज, 48 घंटे के लिए हेड क्वार्टर सील
उत्तर प्रदेश पुलिस आपात सेवा डायल 112 में 5 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद 48 घंटे के लिए डायल 112 कार्यालय को सील कर दिया गया है. बिल्डिंग के अंदर आने-जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है. इस दौरान पूरे बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा. डायल 112 के कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों को घर पर रहकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. - बलरामपुर: गलवान घाटी में चीन की कायराना हरकत से भारत-नेपाल बॉर्डर वासियों में आक्रोश
भारत और चीन दोनों देशों की हिंसक झड़प ने एक नये विवाद को जन्म दे दिया है.पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद देश में कई जगहों पर चीन के विरुद्ध प्रदर्शन हुए. प्रदर्शन कर रहे लोग ने चीन से संबंध तोड़ने के साथ बदला लेने की मांग की. - बदायूं: राज्यमंत्री ने वेब पोर्टल का किया शुभारंभ, प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार
यूपी के बदायूं जिले में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने वेब पोर्टल का उद्घाटन कर प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन किए. हार्डशेल टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रवासी और अप्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. - आगरा: दो कोरोना संक्रमित की मौत, 8 नए मरीज मिले
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई. वहीं जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,132 हो गई.
यूपी टॉप 10: पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें - यूुपी खबर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज....885 वर्षों बाद लग रहा पूर्ण सूर्य ग्रहण...गलवान घाटी में हुए विवाद से भारत-नेपाल सीमा पर अक्रोश...यूपी में कोरोना के 592 नए मामले...डायल 112 मुख्यालय में 5 कोरोना मरीज...पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें
पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें
Last Updated : Jun 21, 2020, 1:11 PM IST