- बाराबंकी सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी ने जिले के थाना रामसनेही घाट क्षेत्र हुई में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. - हड़ताली एम्बुलेन्स कर्मियों पर देर रात छापामारी, प्रशासन ने छीनी चाबी
उत्तर प्रदेश में एम्बुलेंस हड़ताल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना (ट्रामा-टू) के पास चार दिन से एम्बुलेंस कर्मियों का प्रदर्शन चल रहा है. जहां देर रात बारिश के बीच पुलिस संग अधिकारियों ने धरना स्थल पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान धरना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. अपनी मांगों को लेकर अड़े एंबुलेंस कर्मियों और पदाधिकारियों के बीच काफी देर तक नोकझोंक भी होती रही. आखिरकार, प्रशासन ने लखनऊ में कर्मियों से एम्बुलेंस की चाबी छीन ली. जबकि, कुछ जनपदों में रात को ही धरना समाप्त करने का एलान किया गया है. - कोरोनाकाल में बैंक मैनेजर ने किया गोलमाल, ग्राहकों को लगाया 27.76 लाख का चूना
बरेली में एक बैंक के मैनेजर ने ग्राहकों को कोरोनाकाल में 27.76 लाख रुपये की चपत लगा दी. पीड़ितों की शिकायत पर इस भ्रष्ट बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. - जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में बादल फटने से चार की मौत, 36 लापता, बचाव अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक करीब चार लोगों की मौत की सूचना मिली है. इतना ही नहीं करीब 30-40 लोग लापता हैं जिनकी तलाश में राहत व बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. - कर्नाटक : मनोनीत सीएम बसवराज बोम्मई ने की पूजा, शपथ के बाद कैबिनेट बैठक
कर्नाटक के मनोनीत सीएम बसवराज बोम्मई बोम्मई आज कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य में बाढ़ से उपजे हालात की समीक्षा की जाएगी. कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु के भगवान श्रीमारुति मंदिर में पूजा की और आशीर्वाद लिया. - Tokyo Olympics 2020, Day 6: पीवी सिंधु को मिली आसान जीत, हॉन्ग कॉन्ग की खिलाड़ी को 2-0 से पटका
इस जीत के साथ सिंधु ने अपने ग्रुप में टॉप किया है साथ ही वो अब ग्रुप स्टेज से निकलकर राउंड ऑफ 16 में पहुंच गईं हैं. - आज सीएम योगी और राज्यपाल आएंगी कानपुर, ये है खास कार्यक्रम
कानपुर में आज यानी बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्रों (anganwadi center) को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें सीएम योगी (CM Yogi) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) शिरकत करेंगी. यह कार्यक्रम छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur) में होगा. - Birthday Special: फिल्म 'रांझणा' से शुरू हुई धनुष और ऐश्वर्या की बेपनाह मोहब्बत
साउथ फिल्मों के एक्टर धनुष ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म 'थुल्लोवदो इलीमाई' फिल्म से की थी. जिसे ज्यादातर आलोचकों और आम जनता ने सराहा था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय का जलवा दिखाया. हिन्दी फिल्मों में उनकी शुरूआत फिल्म 'रांझणा' से हुई. - Uttar Pradesh government job: 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायती राज विभाग में 58,189 ग्राम पंचायत सहायकों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को नियुक्त करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है. उम्मीदवारों का चयन हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. - हमीरपुर में पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस का अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. जबकि कोतवाली का हेड कांस्टेबल यह कहते हुए कैमरे में कैद हुआ है कि युवक ने बंदी गृह में खुद ही फांसी लगा ली है.
पढ़ें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें - यूपी की दस बड़ी खबरें
बाराबंकी सड़क हादसा...हड़ताली एम्बुलेन्स कर्मियों पर देर रात छापामारी...कोरोनाकाल में बैंक मैनेजर ने किया गोलमाल... कर्नाटक में मनोनीत सीएम बसवराज बोम्मई ने की पूजा...Tokyo Olympics 2020 में पीवी सिंधु को मिली आसान जीत...आज सीएम योगी और राज्यपाल आएंगी कानपुर...पढ़ें दस बड़ी खबरें.
![पढ़ें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें यूपी टॉप टेन न्यूज.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12594639-thumbnail-3x2-image.jpg)
यूपी टॉप टेन न्यूज.