उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10: अब तक की बड़ी खबरें - लखनऊ समाचार

यूपी में क्या है कोरोना के आंकड़े... सेवाएं दुरुस्त करने के लिए सीएम योगी ने दिए आदेश ...विवादित ढांचा मामले में कब होगी सुनवाई... राम मंदिर निर्माण की देखें सुन्दर तस्वीरें... क्यों लेट हो रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन... यहां पढ़ें प्रदेश की दस बड़ी खबरें.

up top ten news
यूपी की दस बड़ी खबरें.

By

Published : May 29, 2020, 10:03 AM IST

  • यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार, 2758 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना वारयरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में 197 की मौत हो चुकी है.

  • लखनऊ: सीएम योगी ने स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए

यूपी के सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों और कॉलेजों के प्राचार्यों को स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सारी व्यवस्थाओं की निगरानी जिम्मेदार अफसर स्वयं करें.

  • अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने का मामला, विशेष CBI कोर्ट में 4 जून से दर्ज होगा आरोपियों का बयान

अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में 4 जून से लखनऊ की स्पेशल सीबीाई कोर्ट ट्रायल शुरू होगा. इस दौरान सीआरपीसी की धारा 313 के तहत मामले के सभी 32 आरोपियों का बयान दर्ज किया जाएगा.

  • अयोध्या के मंदिर में कैसे हैं रामलला, क्या देखा है आपने

25 मार्च को रामलला फाइबर से बने अस्थायी मंदिर में विराजमान हो गये. लोगों में उत्सुकता बनी रही कि अब अयोध्या के अस्थायी मंदिर में रामलला कैसे दिखते हैं. आप देखें अयोध्या में श्रीराम मंदिर की खास तस्वीरें.

  • लखनऊ: घंटों देरी से पहुंच रहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, श्रमिक बेहाल

यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबार रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 12 घंटे से ज्यादा विलंब से पहुंच रही हैं. इससे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • फतेहपुर: भ्रष्टाचार के आरोप में VDO निलंबित, प्रधान के खिलाफ FIR

यूपी के फतेहपुर जिले में मनरेगा में भ्रष्ट्राचार के आरोप में एक वीडीओ को निलंबित किया गया है. साथ ही ग्राम प्रधान पर एफआईआर दर्ज की गई है. इन लोगों पर मनरेगा मजदूरों से काम न कराकर जेसीबी मशीन से तालाब खुदवाने का आरोप है.

  • कौशाम्बी: यमुना नदी में जेसीबी से हो रहा अवैध बालू का खनन

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से निकली यमुना नदी में अवैध बालू खनन का खेल लगातार जारी है. खनन माफिया खुलेआम पोकलैंड मशीन से बालू निकालते दिख रहे हैं, लेकिन प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. खनन अधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

  • अगर आप बालिग हैं तो कर सकते हैं अपने मर्जी से शादी: हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि बालिग अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं. साथ ही कोर्ट ने कहा कि परिवार या रिश्तेदारों को हस्तक्षेप का हक नहीं है. यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने रेशमा देवी व अन्य की याचिका पर दिया है.

  • बांदा: मुंबई से बनारस जा रहे प्रवासी मजदूर की रास्ते में अचानक मौत

यूपी के बांदा में मुंबई से अपने परिवार के साथ प्राइवेट कार से बनारस जा रहे एक प्रवासी मजदूर की रास्ते में मौत हो गई. मृतक मुंबई में एसी रिपेयरिंग का काम करता था. मजदूर की मौत के बाद उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है.

  • बहराइच: अज्ञात कारणों से आग लगने से दो बच्चे झुलसे, एक की मौत

यूपी के बहराइच में थाना रुपईडीहा क्षेत्र के एक गांव में आग लगने से दो बच्चे के झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details