उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10: अब तक की बड़ी खबरें

यूपी में कितना पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा... चंदौली ट्रेन हादसे में कितनों की गई जान...कहां हैं गर्मी से बेहाल श्रमिक...कहां हुए पीएसी के जवान कोरोना पॉजिटिव... यूपी अध्यापक भर्ती परीक्षा पर क्यों उठा सवाल... पढ़ें यूपी की दस बड़ी खबरें.

up top ten news
यूपी की दस बड़ी खबरें.

By

Published : May 27, 2020, 10:04 AM IST

  • यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 6724, अब तक 177 की मौत

प्रदेश भर में अब तक 6724 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 177 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं 3824 मरीज अब तक अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

  • चंदौली: ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

  • बलिया: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रियों का बुरा हाल, एक की मौत

भीषण गर्मी की वजह से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की तबीयत खराब हो रही है. मंगलवार को बलिया में सूरत से मोतिहारी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रोका गया. ट्रेन में एक यात्री की मौत हो गई थी.

  • मेरठ: PAC के 7 जवान समेत 10 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, एक संक्रमित की मौत

कोरोना संक्रमण के मेरठ में 10 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 7 पीएसी के जवान भी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं मंगलवार रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक एक महिला की संक्रमण से मौत हो गई है. महिला गाजियाबाद की रहने वाली थी.

  • यूपी में अध्यापक भर्ती परीक्षा में प्रश्नों के गलत उत्तर के मामले में सुनवाई 27 मई को

उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूल के लिए 69 हजार अध्यापकों की भर्ती परिणाम घोषित होने के बाद प्रश्नों के गलत उत्तर को लेकर याचिकाओं की सुनवाई 27 मई को होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की पीठ के समक्ष याचिकाएं सुनवाई के लिए लगाई गई है.

  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण में मिलेगा UP के प्रवासी मजदूरों को काम

वाराणसी में श्रीकाशी विश्वानाथ धाम में बनाए जा रहे कॉरिडोर में अब प्रवासी मजदूरों को काम दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी और मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

  • सीएम योगी ने कोविड-19 डायग्नोसिस टूल का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बनाए गए कोविड-19 डायग्नोसिस टूल का लोकार्पण किया. इसके प्रयोग से कोरोना संक्रमित मरीज को चिह्नित करना पहले से आसान हो सकेगा.

  • कानपुर देहात: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, 345 लोगों पर मास्क न लगाने पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने 327 वाहनों का चालान किया है.

  • लखनऊ: प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच चली गोली, एक घायल

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के शाहपुर तकिया गांव में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने आरोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है.

  • योगी सरकार बताए प्रदेश में कितने कोरोना संक्रमित मजदूर वापस आए: कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी पर आराधना मिश्रा ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी सरकार को बताना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में कितने कोरोना संक्रमित मजदूर वापस आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details