उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10ः अब तक की बड़ी खबरें - कोविड-19 न्यूज

सीएम को धमकी देने वाला गिरफ्तार... क्या है प्रदेश में कोरोना के आंकड़ें... कहां हुई कोरोना से मौत... हापुड़ सड़क हादसे में कितने लोगों की मौत... राहुल गांधी झांसी के किस श्रमिक परिवार से मिले... कहां निकाली गई गाय की शव यात्रा... यहां पढ़ें यूपी की दस बड़ी खबरें.

up top 10 news
यूपी की दस बड़ी खबरें.

By

Published : May 24, 2020, 10:02 AM IST

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी कामरान मुंबई से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी कामरान अमीन खान को मुंबई पुलिस ने चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई से आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ लखनऊ के लिए रवाना हुई है.

  • सीएम योगी को धमकी देने वाला कामरान है नशे का आदी, मुंबई में था सिक्योरिटी गार्ड

सीएम योगी को डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर बम से उड़ाने धमकी देने वाला शख्स कामरान महाराष्ट्र के मुंबई में पकड़ा गया है. आरोपी को ड्रग्स का आदी बताया जा रहा है. वह मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था.

  • यूपी में 288 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6017 पहुंचा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े की आधिकारिक सूची जारी की गई है. इस सूची के अनुसार प्रदेश भर में 6017 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3406 मरीज अब तक कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.

  • एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत

एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. राजकुमार श्रीनिवास ने प्रोफेसर पांडे के साथ एक अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह उनकी नजर में सबसे बेहतरीन डॉक्टर थे. एक अच्छे इंसान और एक बेहतरीन हेल्थ प्रोफेशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन थे.

  • हापुड़ सड़क हादसा: एक पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार दो कारों की भिड़ंत हो गयी. हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दारोगा, दो पुलिसकर्मी सहित 12 से अधिक लोग घायल हो गए.

  • झांसी के इस श्रमिक परिवार से दिल्ली की सड़कों पर मिले थे राहुल गांधी

कुछ दिनों पहले दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पैदल चल रहे श्रमिकों से बात की थी. वहीं 23 मई को इस मुलाकात की एक डॉक्यूमेंट्री भी शेयर की. वीडियो में जो श्रमिक परिवार दिख रहा है, जब ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की तो यह परिवार यूपी के झांसी जिले के रानीपुर कस्बे का निकला. ईटीवी भारत ने इस परिवार से खास बातचीत में यात्रा के बारे में जानकारी ली.

  • डीएम का सफाई कर्मियों के प्रति अपशब्द का वीडियो हुआ वायरल

एटा जिले के जिलाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि सफाई कर्मी को बुलाइए, दारु पिलाइए सब काम करके देंगे. इसके बाद सफाई कर्मियों ने धरना देकर अपना विरोध जताया है.

  • आजमगढ़: फायर ब्रिगेड कर्मी पर लगा नाबालिग से छेड़खानी का आरोप, SP ने किया निलंबित

यूपी के आजमगढ़ जिले में फायर ब्रिगेड में कार्यरत दीवान पर नबालिग से छेड़खानी और दुराचार का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी दीवान को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एसपी ने दीवान को निलंबित कर दिया है.

  • अलीगढ़ में लॉकडाउन में लोगों ने निकाली गाय की शव यात्रा, 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी के अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र के मैमड़ी गांव में शुक्रवार को गाय की शव यात्रा निकाल कर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई. वहीं इस मामले में 150 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

  • सपा मुखिया के साथ डिंपल भी प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आईं आगे

यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परिवार समेत मजदूरों की मदद कर रहे हैं. अखिलेश की पत्नी बस से सफर कर रहे मजदूरों को खाना खिला रही हैं तो अखिलेश जरूरतमंदों को पैसे देकर उनकी मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details