नये साल की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में देशभर में लोगों के मन में नये साल को लेकर बहुत उत्साह है. लेकिन, दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नये साल से पहले की तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है. इससे न्यू ईयर सेलिब्रेशन फिका हो जाएगा. इसे आप मिनी लॉकडाउन या फिर सेमी लॉकडाउन भी कह सकते हैं. राजधानी क्षेत्र को अब येलो अलर्ट जारी में रख दिया गया है.
नये साल से पहले क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
नाइट कर्फ्यू - पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में 27 दिसंबर 2021 से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक रहेगा. इसमें भोजन, सब्जी, डेयरी और आवश्यक सेवाओं की छूट रहेगी.