उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न पर कई पाबंदियां, जानें क्या रहेगा खुला, क्या रहेगा बंद...पढ़ें दस बड़ी खबरें

नये साल की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में देशभर में लोगों के मन में नये साल को लेकर बहुत उत्साह है. लेकिन, दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नये साल से पहले की तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है.

यूपी टॉप टेन.
यूपी टॉप टेन.

By

Published : Dec 29, 2021, 1:15 PM IST

नये साल की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में देशभर में लोगों के मन में नये साल को लेकर बहुत उत्साह है. लेकिन, दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नये साल से पहले की तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है. इससे न्यू ईयर सेलिब्रेशन फिका हो जाएगा. इसे आप मिनी लॉकडाउन या फिर सेमी लॉकडाउन भी कह सकते हैं. राजधानी क्षेत्र को अब येलो अलर्ट जारी में रख दिया गया है.

नये साल से पहले क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

नाइट कर्फ्यू - पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में 27 दिसंबर 2021 से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक रहेगा. इसमें भोजन, सब्जी, डेयरी और आवश्यक सेवाओं की छूट रहेगी.

मॉल - आपको बता दें दिल्ली में मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खुले रहेंगे. मॉल और दुकानें ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलेंगे.

मेट्रो और बसें - दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मॉल और बसें 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ ही चलेंगी. इसके साथ ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी में सिर्फ 2 यात्री सफर करेंगे.

रेस्टोरेंट- दिल्ली में रेस्टोरेंट पर भी पाबंदी लगाई गई है. यह केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक ही लोगों को बिठा सकेंगे. इसके साथ ही यह सुबह 8 बजे से 10 बजे तक खुले रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details