उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने चुराया 58 फीट लंबा ब्रिज...पढ़ें दस बड़ी खबरें - दस बड़ी खबरें

अमेरिका में एक अनोखी चोरी ने लोगों को हैरान कर दिया है. यहां ओहियो में एक ऐसी चोरी हुई है, जिसे सुन सब दंग रह गए. यहां चोरों ने पूरा का पूरा ब्रिज ही चुरा लिया....पढ़ें दस बड़ी खबरें.

यूपी टॉप टेन न्यूज.
यूपी टॉप टेन न्यूज.

By

Published : Dec 22, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 1:06 PM IST

  • आज तक आपने कई तरह की चोरियों के किस्से सुने होंगे. कोई चोर भेष बदल कर सोना-चांदी चुरा लेता है. कुछ लोगों को उल्लू बनाकर अपना काम निकाल लेते है तो कुछ चोरी-छुपकर सेंध लगाकर. लेकिन बीते दिनों अमेरिका के ओहियो शहर में जो चोरी हुई, उसने सबको हैरान कर दिया. यहां चोरों ने रातों-रात पूरा का पूरा ब्रिज ही चुरा लिया. जब सुबह लोग उठे और उन्होंने सड़क देखी तो दंग रह गए. वहां ब्रिज था ही नहीं. उसे चुरा लिया गया था.

    इस अजीबोगरीब चोरी के बारे में जिसने भी सुना दंग रह गया. किसी को अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ. हर कोई यही सोचता रह गया कि आखिर कोई ब्रिज कैसे चुरा सकता है? अगर ये चोरी हुई भी तो किसी ने इसे देखा कैसे नहीं? क्या ब्रिज की चोरी करते हुए आवाज नहीं हुई? इन सभी सवालों के बीच इस चोरी को पुलिस ने सुलझा भी लिया. इस चोरी के बाद अमेरिकी प्रशासन भी हैरान रह गई.
Last Updated : Dec 22, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details