उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप-10: पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - यूपी टॉप न्यूज

जानें क्या है यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा...गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए सीएम ने क्या दिए निर्देश...एसटीएफ ने प्रयागराज से किसे किया गिरफ्तार...ओला कंपनी की अकाउंटेंट को क्यों बेचना पड़ रहा पान मसाला...किस जिले में हुआ सड़क हादसा...कहां कट रहा मास्क न पहनने पर चालान...पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें...

up top ten news
यूपी की दस बड़ी खबरें.

By

Published : Jun 20, 2020, 12:59 PM IST

  • CM योगी का निर्देश, गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लाएं तेजी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर यूपीडा द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे के संबंध में दिए गए प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए अनुभवी और कुशल प्रोफेशनल नियुक्त किए जाएं.

  • UP में कोरोना के 58 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 16727

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 58 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16,727 हो गया है.

  • प्रयागराज: अतीक अहमद गैंग के इनामी बदमाश को STF ने दबोचा

प्रयागराज जिले में यूपी एसटीएफ की टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया बदमाश बाहुबली अतीक अहमद गैंग का सदस्य है. यह मारपीट, रंगदारी समेत अगवा करने के मामले में वांछित चल रहा था.

  • कानपुर देहात: ओला कंपनी की अकाउंटेंट गांव में बेच रही पान मसाला

गुड़गांव में 32 हजार की नौकरी करने वाली अवंतिका को लॉकडाउन के कारण अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. अब वह यूपी के कानपुर देहात में अपने गांव में पान-मसाले की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन कर रही हैं.

  • मऊ: दूसरे के नाम पर नौकरी कर रही फर्जी शिक्षिका बर्खास्त

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक फर्जी शिक्षिका की तैनाती का मामला सामने आया है. शिक्षिका पहले महराजगंज जिले में तैनात थी, जिसके बाद वो ट्रांसफर लेकर मऊ आई थी. यहां जांच में उसकी तैनाती फर्जी निकली, जिसके बाद उसको बर्खास्त कर दिया गया.

  • मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, 3 की मौत

मुथरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • जौनपुर: सड़क पर बिना मास्क लगाए चलने वालों की खैर नहीं, कट रहा चालान

जौनपुर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने लोगों को मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की हिदायत दी है. जिला प्रशासन सख्ती दिखाते हुए बिना मास्क के सड़क पर चलने वालों पर 100 रुपये प्रति व्यक्ति चालान काट रहा है.

  • पीलीभीत: जारी नियमों के साथ शुरू होंगी CHC-PHC की OPD सेवाएं

पीलीभीत जिले में सीएमओ ने सभी सीएचसी-पीएचसी को खोलने की अनुमति दे दी है. इसके लिए प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जारी निर्देशों के अनुसार सीएचसी-पीएचसी को कथित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

  • कन्नौज: गैस लीक के चलते लगी आग, नकदी सहित दस्तावेज जलकर खाक

कन्नौज जिले में गैस रिसाव होने के चलते एक घर में आग लग गई. आग में गृहस्थी के सामान सहित जरूरी दस्तावेज और नकदी जलकर खाक हो गए. वहीं पीड़ित ने प्रशासन ने उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है.

  • पीलीभीत: सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ा फर्जी डॉक्टर, क्लीनिक सील

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में फर्जी तरीके से इलाज कर रहे एक डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया गया. फर्जी डॉक्टर कई दिनों से चर्म रोग विशेषज्ञ बनकर लोगों का इलाज कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details