उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय वायुसेना ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले युद्ध अभ्यास के लिए चार सुखोई और दो सी-17 विमान भेजे...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें - यूपी की टॉप टेन खबरें

भारतीय वायुसेना ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले युद्ध अभ्यास के लिए चार सुखोई और दो सी-17 विमान भेजे...मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत...बस स्टैंड से गर्भवती महिला को उठा ले गए चार दरिंदे...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें.

टॉप टेन खबरें
टॉप टेन खबरें

By

Published : Aug 20, 2022, 7:12 AM IST

भारतीय वायुसेना ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले युद्ध अभ्यास के लिए चार सुखोई और दो सी-17 विमान भेजे

वायुसेना ने कहा, भारतीय वायुसेना का एक बेड़ा पिच ब्लैक अभ्यास 2022 में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है. यह अभ्यास डार्विन में 19 अगस्त से आठ सितंबर तक चलेगा.

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत

मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जन्माष्टमी पर्व पर लाखों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जहां भगदड़ में 4 लोग घायल हो गए.

बस स्टैंड से गर्भवती महिला को उठा ले गए चार दरिंदे, चार दिन तक गैंगरेप, छूटने पर महिला ने बताई दास्तां

फर्रुखाबाद में गर्भवती महिला को चार युवकों बस स्टैंड से उठा ले गए. उसके साथ चार दिन तक गैंगरेप किया. पीड़िता जैसे-तैसे आरोपियों के चंगुल से बचकर निकली और पुलिस को सारी दास्तां सुनाई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

मथुरा में प्रगट भए नंदलाल, ढोल नगाड़े और शहनाई से गूंजी जन्मभूमि

भगवान श्री कृष्ण का प्रकट उत्सव 1008 पुष्प कमल से सहत्राचरन से आह्वान किया गया. जन्म के साथ ही मथुरा के मंदिरों में घंटे-घड़ियाल, ढोल नगाड़े बज उठे. पूरा शहर नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की...से गूंज उठा. मंदिर का पूरा प्रांगण लल्ला के जन्म उत्सव की बधाइयां देते समय गूंज उठा.

उद्धव पर निशाना, शिंदे बोले- 50 मजबूत परतों की मदद से जून में ही तोड़ी थी दही हांडी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने लगभग डेढ़ महीना पहले ही एक दही हांडी तोड़ी थी, जिसमें 50 मजबूत परतों की मदद ली गई थी. दरअसल, वह उद्धव ठाकरे पर निशाना साथ रहे थे.

कंस और कृष्ण के बहाने शिवपाल ने साधा विरोधियों पर निशाना, बोले-मैंने तो पुराणों में लिखी बात कही

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कंस और कृष्ण के बहाने विरोधियों पर निशाना साधा. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी है कि उन्होंने सिर्फ वहीं बात कही है जो पुराणों में लिखी है.

हैदराबाद में मुनव्वर फारूकी के शो पर विवाद, भाजपा विधायक राजा सिंह को हिरासत में लिया गया

हैदराबाद में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो को लेकर विवाद हो गया. भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने फारूकी के कार्यक्रम पर विरोध किया और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने राजा सिंह को एहतियातन हिरासत में ले लिया. Munawar Faruqui show in hyderabad.

आखिर यूपी क्यों बन रहा आतंकियों का अड्डा, बीते 5 सालों में 25 स्लीपर मॉड्यूल गिरफ्तार

यूपी पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश के आतंकी संगठनों के निशाने पर है. बीते पांच सालों में यूपी में 25 स्लीपर माड्यूल गिरफ्तार हुए हैं. आखिर यूपी आतंकियों की गतिविधियों का अड्ढा क्यों बन रहा है, चलिए जानते हैं.

मनीष सिसोदिया, कई ब्यूरोक्रेट व कारोबारियों के यहां सीबीआई छापे, 7 राज्यों के 20 ठिकानों पर तलाशे दस्तावेज

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुई गड़बड़ी को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार को CBI टीम पहुंची. सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वहीं सीबीआई ने 7 राज्यों के 20 जगहों पर छापेमारी की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि इस जांच में कुछ नहीं मिलेगा. Action on Delhi government new excise policy intensified

गुजरात में मोबाइल विवाद में पिता ने बेटे पर कर दी फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

गुजरात के सूरत में मोबाइल चलाने को लेकर हुए विवाद में पिता ने अपने बेटे पर दो राउंड फायरिंग कर दी. बेटे को जहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details