उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे जस्टिस चंद्रचूड़...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें - यूपी की बड़ी खबरें

देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे जस्टिस चंद्रचूड़...नेपाल में पिछले 24 घंटों में महसूस किये गये भूकंप के तीन झटके, 6 की मौत...लखनऊ में दबंगों ने न्यायाधीश और न्यायाधीश की पत्नी के साथ की जमकर मारपीट...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें.

टॉप टेन खबरें
टॉप टेन खबरें

By

Published : Nov 9, 2022, 7:09 AM IST

देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे जस्टिस चंद्रचूड़

वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय वाई. चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) बुधवार को प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 तक इस पद पर रहेंगे.

नेपाल में पिछले 24 घंटों में महसूस किये गये भूकंप के तीन झटके, 6 की मौत

इससे पहले 2015 में, मध्य नेपाल में अपनी राजधानी काठमांडू और पोखरा शहर के बीच रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का एक उच्च तीव्रता वाला भूकंप आया था. अनुमान है कि इसमें 8,964 लोग मारे गए थे और 22,000 लोग घायल हुए थे.

उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से सहमे लोग

उत्तर भारत में बीती रात तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र नेपाल के मणिपुर में था.

दारोगा को गोली मारकर लूटी पिस्टल, वाराणसी में बाइक सवार बदमाशों का दुस्साहस

वाराणसी में बाइक सवार बदमाशों ने एक दारोगा को गोली मारकर (miscreants shot the sub inspector) उसकी पिस्टल लूट ली. पढ़िए पूरी खबर.

लखनऊ में दबंगों ने न्यायाधीश और न्यायाधीश की पत्नी के साथ की जमकर मारपीट, रिवाल्वर और राइफल लूटी

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल बुरा है. यहां आम आदमी की बात छोड़िए न्यायाधीश दबंगों का शिकार हो रहे हैं. राजधानी लखनऊ में न्यायधीश की पत्नी और न्यायाधीश के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की. साथ ही उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर और रायफल भी लूट ले गए.

सीएम के गुस्सा होते ही कानपुर की शत्रु संपत्तियों पर अफसरों की निगाहें टेढ़ी

कानपुर की 80 से अधिक शत्रु संपत्तियों को सीएम ने कब्जामुक्त कराने के आदेश दिए. जिसके बाद सभी संपत्तियों की फाइलें अफसरोंं ने निकला कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मेडिकल की पढ़ाई में आतंक पीड़ितों को मिलेगी मदद, 4 सीटें आरक्षित

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद प्रभावित परिवारों के बच्चों को बड़ी राहत दी है. केंद्र ने उनके लिए 4 एमबीबीएस और बीडीएस सीटें आरक्षित की हैं (BOPEE reserves four medical seats).

बुलंदशहर में जमीन की रजिस्टरी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग में चाचा-भतीजे घायल

बुलंदशहर में जमीन की रजिस्टरी को लेकर 2 पक्षों में विवाद में फायरिंग हो गई. जहां गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए.

महाराष्ट्र में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी की मौत

भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में है. यहां यात्रा के दौरान कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी कृष्ण कुमार पांडेय की मौत हो गई (Congress Seva Dal functionary dies). कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

ट्रांसजेंडर्स के लिए बड़ा फैसला : महाराष्ट्र में पुलिस उप-निरीक्षक का एक पद आरक्षित रखने का निर्देश

महाराष्ट्र प्रशासनिक न्यायाधिकरण (MAT) की मुंबई पीठ ने एक बड़े फैसले में राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) का एक पद ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित करे (reserve one police sub inspector post for transgenders).

ABOUT THE AUTHOR

...view details