उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति मुर्मू ने की गुजरात की तारीफ, शुरू कीं 1330 करोड़ रुपये की परियोजनाएं...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें - देश की बड़ी खबरें

राष्ट्रपति मुर्मू ने की गुजरात की तारीफ, शुरू कीं 1330 करोड़ रुपये की परियोजनाएं...मिर्जापुर में दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर लगे मिसाइल मॉडल में लगी आग...कानपुर बिकरू कांड के 2 आरोपियों को हाईकोर्ट ने दी जमानत...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें.

टॉप टेन खबरें
टॉप टेन खबरें

By

Published : Oct 4, 2022, 6:59 AM IST

राष्ट्रपति मुर्मू ने की गुजरात की तारीफ, शुरू कीं 1330 करोड़ रुपये की परियोजनाएं

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President of india Droupadi Murmu) गुजरात के दौरे पर हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनका गुजरात का पहला दौरा है. दो दिवसीय इस दौरे की के पहले दिन उन्होंने 1330 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू कीं.

मिर्जापुर में दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर लगे मिसाइल मॉडल में लगी आग

मिर्जापुर के कछवा में दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर लगे इसरो के मिसाइल मॉडल में आग गई. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. हादसे के वक्त दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर काफी भीड़ लगी हुई थी.

कानपुर बिकरू कांड के 2 आरोपियों को हाईकोर्ट ने दी जमानत

कानपुर बिकरू कांड (Kanpur Bikru case) में शामिल दो आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने जमानत दे दी है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि पहली बार इन्हीं आरोपियों को जमानत मिली है.

शक ने प्यार में डाली दरार तो प्रेमी ने बोलेरो से कुचलकर कर दी प्रेमिका की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

आगरा में लिव इन में रहने वाली नर्स प्रेमिका की हत्या प्रेमी ने बोलोरो से कुचलकर की थी. पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की हत्या

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की यहां उनके निवास पर हत्या कर दी गयी. पुलिस को उनके घरेलू सहायक पर शक है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

औरैया में लड़की का शव लेकर भागे पुलिसकर्मी, कांग्रेस और सपा ने कहा- यूपी में जंगलराज

औरैया में लड़की की मौत (girl death in auraiya) के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सरकार पर हमलावर हो गई है. दोनों दलों ने ट्वीट कर पुलिस के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है.

दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

केंद्र सरकार (Central government) में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) सोमवार शाम जम्मू पहुंचे हैं. शाह यहां दो दिवसीय दौरे पर हैं. एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha), भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया.

Congress President election: खड़गे-थरूर के साथ समान शिष्टाचार के निर्देश

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (congress presidential polls) को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. दोनों उम्मीदवारों खड़गे और थरूर के साथ समान शिष्टाचार निभाने के लिए कहा गया है. सीईसी के निर्देश में कहा गया है कि 'खड़गे और थरूर अपनी व्यक्तिगत क्षमता से चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए, प्रतिनिधि मतपत्र के माध्यम से अपनी पसंद के अनुसार उनमें से किसी एक को चुनने के लिए स्वतंत्र हैं.' 'ईटीवी भारत' के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट.

नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक ने उत्तराखंड के तुंगनाथ मंदिर का वीडियो किया साझा, लिखा 'अतुल्य भारत'

उत्तराखंड की खूबसूरती सभी की अपनी और आकर्षित करती है. नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम भी उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य के दीवाने हो गए हैं. उन्होंने तुंगनाथ मंदिर का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है. एरिक ने लिखा अतुल्य भारत.

ऐसा भी हो चुका है कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में, जानिए गांधी परिवार का उम्मीदवार, कितना है दमदार

Congress President Election 2022 में भले ही मामला मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर होता दिख रहा है, लेकिन इसका परिणाम एकतरफा या अप्रत्याशित भी हो सकता है. इसके पहले कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम आते रहे हैं. जानिए किस घटना ने सबसे ज्यादा चौंकाया था...

ABOUT THE AUTHOR

...view details