उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Monsoon Session 2022: यंग इंडियन ऑफिस सील और ED के एक्शन पर आज हंगामे के आसार...पढ़ें देश-प्रदेश की टॉप टेन खबरें - यूपी की टॉप टेन खबरें

Monsoon Session 2022: यंग इंडियन ऑफिस सील और ED के एक्शन पर आज हंगामे के आसार...ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस: आज जिला जज की अदालत में होगी सुनवाई...पढ़ें देश-प्रदेश की टॉप टेन खबरें.

टॉप टेन खबरें
टॉप टेन खबरें

By

Published : Aug 4, 2022, 7:04 AM IST

CWG 2022: तेजस्विन शंकर ने पुरुषों की ऊंची कूद में ब्रांज पदक जीता

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पदक तालिका में भारत सातवें स्थान पर आ गया है. अब तक भारत ने कुल 18 पदक जीते हैं, जिसमें पांच स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं.

Monsoon Session 2022: यंग इंडियन ऑफिस सील और ED के एक्शन पर आज हंगामे के आसार

कांग्रेस ने राज्यसभा और लोकसभा के अपने सभी सांसदों की एक बैठक बुलाई है. यह बैठक सुबह 9:45 बजे संसद परिसर में होगी.

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस: आज जिला जज की अदालत में होगी सुनवाई

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले पर आज जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दोपहर 2 बजे के बाद सुनवाई शुरू होगी.

शाही ईदगाह मस्जिद और श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद, अधीनस्थ अदालत में सुनवाई पर लगी रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में (allahabad high court) शाही ईदगाह मस्जिद (shahi eidgah masjid) और श्रीकृष्ण जन्मस्थली (shri krishna janmabhoomi) विवाद को लेकर अधीनस्थ अदालत में सुनवाई पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने सभी विपक्षियों से जवाब मांगा है.

आतंकी तौहीद के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल, 22 अगस्त को कोर्ट तय करेगी आरोप

अलकायदा के सहयोगी संगठन अंसार गजवातुल हिन्द के आतंकी तौहीद अहमद शाह के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. अब कोर्ट 22 अगस्त को तौहीद पर आरोप तय करेगी.

शिक्षक भर्ती घोटाला: हर महीने ढाई लाख रुपये के फल खाते थे पार्थ चटर्जी !

शिक्षक घोटाले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को लेकर ईडी की छापेमारी में बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में पता चला है कि पार्थ हर महीने फल खरीदने के लिए 2.5 लाख रुपये खर्च करते थे. पढ़िए पूरी खबर...

हर-घर तिरंगा : अपने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जान लें, ये महत्वपूर्ण नियम

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश के कोने-कोने में 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां कीं हैं. यूपी सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत घर-घर तिरंगा अभियान भी चला रही है. इस स्वर्णिम अवसर पर आइए जानते हैं, राष्ट्रीय ध्वज को फहराने और उससे संबंधित महत्वपूर्ण नियम.

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा पर दो मामले में आरोप तय

एमपी एमएलए कोर्ट ने सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के खिलाफ 38 और 40 साल पुराने दो मामलों में आरोप तय किए हैं. अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी.

शिक्षक भर्ती घोटाला: अर्पिता मुखर्जी ने बहनोई को बनाया तीन कंपनियों में डायरेक्टर

अर्पिता मुखर्जी के एक-एक राज खुलकर सामने आ रहे हैं. शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता से जुड़ी कंपनियों का खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि अर्पिता ने अपने बहनोई को तीन कंपिनों में डायरेक्टर बनाया था. मगर बहनोई का कहना है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

भारत के पास सबसे अधिक वेटलैंड्स, 10 नई साइटों को रामसर में मिली जगह

वेट लैंड यानी आर्द्रभूमि के मामले में भारत का स्थान दुनिया में सबसे ऊपर है. चीन की भौगोलिक सीमा अधिक होने के बावजूद भारत और चीन, दोनों के यहां वेट लैंड बराबर की संख्या में हैं, जिसे रामसर सूची में जगह मिली है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सूची में भारत के 10 नए वेटलैंड्स को जगह मिली है. इनकी संख्या अब 64 हो गई है. रामसर सूची का उद्देश्य आर्द्रभूमि के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को विकसित करना और उसे बनाए रखना है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details