6 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव : राजनीतिक दलों के लिए बनी प्रतिष्ठा की लड़ाई
छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव होना है. इन सीटों के परिणाम ज्यादातर राजनीतिक दलों के लिए प्रतीकात्मक महत्व रखते हैं. इसके बावजूद विभिन्न दलों ने इसे प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वो इस तरह हैं - बिहार में मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मनुगोड़ा, उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ, ओडिशा में धामनगर और महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व.
सीएम योगी का निर्देश, शत्रु संपत्ति से अतिक्रमण हटाने को चलाएं अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरूवार को शत्रु संपत्तियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने शत्रु संपत्ति से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित शत्रु संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी आवश्यक है.
शाहजहांपुर की मस्जिद में घुसकर अज्ञात शख्स ने जलाया धर्म ग्रंथ, उपद्रव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
शाहजहांपुर की मस्जिद में घुसकर अज्ञात शख्स ने जलाया धर्म ग्रंथ, उपद्रव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, कंस वध की परंपरा निभा रही भाजपा सरकार
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने कहा कि भगवान कृष्ण ने कंस का वध कर दुष्टों का नाश किया था. अब वही कंस वध की परंपरा भाजपा सरकार निभा रही है.
दुराचार पीड़िता के 20 सप्ताह के गर्भ को गिराने का आदेश, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench of High Court) ने बुधवार को एक दुराचार पीड़िता के 20 सप्ताह से अधिक के गर्भ को गिराने की अनुमति देते हुए, केजीएमयू के कुलपति को आदेश दिया है कि वह 24 घंटों के भीतर पीड़िता को भर्ती किया जाना सुनिश्चित करें.