उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में ट्रक और मारुति वैन में भिड़ंत, दो महिलाओं समेत 6 की मौत...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें - टॉप टेन खबरें

सहारनपुर में ट्रक और मारुति वैन में भिड़ंत, दो महिलाओं समेत 6 की मौत... ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की आज होगी सुनवाई, कोर्ट ने प्रतिवादी पक्ष पर लगाया था जुर्माना...चंदौली में विवाद सुलझाने गई पुलिस अपनी जान बचाकर भागी, SHO समेत 6 पुलिसकर्मी घायल...पढ़ें देश प्रदेश की टॉप टेन खबरें.

etv bharat
top ten 10 am

By

Published : Aug 22, 2022, 10:04 AM IST

  • सहारनपुर में ट्रक और मारुति वैन में भिड़ंत, दो महिलाओं समेत 6 की मौत

दिल्ली-यमनोत्री हाइवे पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक और कार आमने-सामने से टकरा गए. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल है.

  • ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की आज होगी सुनवाई, कोर्ट ने प्रतिवादी पक्ष पर लगाया था जुर्माना

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में आज (सोमवार) दोपहर 2:00 बजे के बाद जिला जज वाराणसी एके विश्वेश की आदालत में अहम सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष को आज अपनी दलीलें पेश करनी हैं और उसके बाद इस मामले में कोर्ट कोई भी निर्णय ले सकता है.

  • चंदौली में विवाद सुलझाने गई पुलिस अपनी जान बचाकर भागी, SHO समेत 6 पुलिसकर्मी घायल

चंदौली में दो पक्षों में हुआ विवाद पुलिस की जान पर बन आयी. दोनों पक्षों के विवाद को सुलझाने गई पुलिस को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. ग्रामिणों ने पुलिस पर पथराव कर उनकी जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बाद एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है.

  • जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरियों के वोटिंग राइट पर सर्वदलीय बैठक आज

पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने कहा, बैठक में हर चीज पर चर्चा होगी. स्पष्टीकरण पर भी चर्चा की जाएगी. यह सर्वदलीय बैठक है और हर दल अपनी बात रखेगा.उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि 'सामान्यतया रहने वाले लोगों' से क्या मतलब है.

  • भागवत बोले, भारत को दुनिया के लिये आदर्श समाज बनाने की दिशा में काम कर रहा है आरएसएस

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत को दुनिया के लिये आदर्श समाज बनाने की दिशा में काम कर रहा है. ताकि भारत सम्पूर्ण विश्व के लिये एक 'आदर्श समाज' के रूप में उभर सके.'

  • जूनियर एनटीआर ने हैदराबाद में अमित शाह से की मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को टॉलीवुड फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ने सीनियर एनटीआर का जिक्र किया. अमित शाह ने ट्विटर पर जूनियर एनटीआर से मुलाकात का खुलासा किया. शाह ने कहा, 'आज हैदराबाद में जूनियर एनटीआर के साथ बात करके बहुत खुशी हुई.

  • न्यायपालिका, पुलिस को धमकी देने के मामले में इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आतंकवाद रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. उनके खिलाफ इस्लामाबाद में रैली के दौरान पुलिस, न्यायपालिका और अन्य सरकारी एजेंसियों को धमकी देने के आरोप लगाए गये हैं.

  • जम्मू कश्मीर के त्राल में बम निरोधक दस्ता ने आईईडी को डिफ्यूज किया

जम्मू कश्मीर के त्राल में बम निरोधक दस्ता ने बीती रात आईईडी को डिफ्यूज किया कर दिया. पुलिस ने रात के समय जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में 12 किलो बारूदी सुरंग बरामद की. इसके बाद इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते दो दी गयी.

  • वित्त मंत्रालय ने किया साफ, यूपीआई सेवाओं के लिए शुल्क लगाने का कोई विचार नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट सिस्टम चार्जेस पर एक समीक्षा पेपर जारी किया है जिसमें यूपीआई ट्रांजैक्शन पर Merchant Discount Rate लगाने की बात कही गई थी.

  • अफजाल अंसारी बोले, मैं माफिया हूं या मसीहा ये जनता 2024 के चुनाव में बताएगी

गाजीपुर गैंगस्टर कोर्ट में सात साल पुराने मामले में पेश हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि मेरा दामन पाक-साफ है. मैं क्या हूं इसका जवाब जनता 2024 के चुनाव में देगी. मेरा दामन पाक और साफ है. मैं कोई गलत काम नहीं करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details