- राम मंदिर भूमिपूजन में पीएम मोदी के साथ शामिल होंगे बीजेपी के दिग्गज
यूपी के अयोध्या जिले में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्णय ले लिया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. वहीं राम मंदिर की आधारशिला के लिए मणि रामदास छावनी ने 40 किलो चांदी की एक ईंट ट्रस्ट को समर्पित की है. - MP के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, UP में 3 दिन का राजकीय शोक
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ में निधन हो गया है. उनके बेटे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उनके बेटे ने ट्वीट किया कि बाबूजी नहीं रहे... वे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. इसके बाद यूपी में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई. - LIVE : पायलट की याचिका पर फैसला सुरक्षित, 24 जुलाई तक बागी विधायकों पर नहीं होगी कार्रवाई
मामले की सुनवाई टल गई है. हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि बागी विधायकों के मामले में स्पीकर 24 जुलाई तक कार्रवाई नहीं करेंगे. - उत्तराखंड के चमोली में अचानक हुआ भूस्खलन, थम गईं सांसें
उत्तराखंड के चमोली में अचानक हुए भूस्खलन से वहां से आने जाने वालों की सांसें थम गईं. पीपलकोटी में पहाड़ का हिस्सा नेशनल हाइवे 7 पर आ गया. जिससे रास्ता बंद हो गया और दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई. सड़क जाम होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. - गाजियाबाद: पत्रकार पर हमले के मामले में चौकी इंचार्ज निलंबित
यूपी के गाजियाबाद में पत्रकार पर हमले के मामले में एसएसपी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. मामले में अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. - बरेली: अस्पताल के कोरोना वार्ड में मनाया गया छात्रा का जन्मदिन
बरेली जिले के कोविड 19 अस्पताल में कोरोना वार्ड में भर्ती कोरोना मरीज का जन्मदिन मनाया गया. जिसमें कोरोना वार्ड में भर्ती सभी कोरोना मरीजों ने मिलकर लड़की का जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. - बुलंदशहर: डॉ. कफील खान और आजम खां की रिहाई को लेकर पीस पार्टी का प्रदर्शन
यूपी के बुलंदशहर में मंगलवार को पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ. कफील खान और आजम खां की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया. पार्टी नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही इस तरफ गौर नहीं किया गया तो पार्टी को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. - हरदोई: भाजपा विधायक अपनी ही सरकार से परेशान, कहा- इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा
उत्तर प्रदेश के हरदोई के गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. फेसबुक पर उन्होंने लिखा की राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा हैं. - गोरखपुर: मनमाने ढंग से दुकान खोलने पर 400 से अधिक व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज
चौरी-चौरा में मनमाने ढंग से दुकान खोलने पर 400 से अधिक व्यापारियों पर धारा 188 के तरह मुकदमा दर्ज किया गया. इसके आलवा कोरोना संक्रमित मिलने वाले मोहल्लों और चौराहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया. साथ ही वहां सभी प्रकार की ढील को समाप्त कर एरिया को सील किया गया है. - एटा: 7 अध्यापकों के प्रमाण पत्र निकले फर्जी, कार्रवाई जारी
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे 7 शिक्षकों के प्रमाण-पत्र फर्जी पाए गए हैं. इन शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस का जवाब मिलते ही इनपर कार्रवाई की जाएगी.
यूपी टॉप 10: पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें - hardoi news
राम मंदिर भूमिपूजन में शामिल होंगे बीजेपी के दिग्गज...कहां हुआ पत्रकार पर हमला...बरेली कोरोना वार्ड में किसका मना बर्थडे...पायलट की याचिका पर क्या हुआ...बुलंदशहर में लोग किसकी रिहाई की कर रहे मांग...बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को क्यों भ्रष्ट कहा...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप टेन न्यूज